
सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट…
Saharsa death news जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव निवासी प्रमोद यादव की दर्दनाक मौत हो गई। वह सहरसा (Saharsa death news) से मजदूरी करके घर लौट रहे थे जब विशनपुर के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। गंभीर चोट के कारण उन्हें पटना के PMCH रेफर किया गया, जहां चार दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए उनका शव सहरसा सदर अस्पताल लाया गया है।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल…
मृतक प्रमोद यादव के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके चाचा ने बताया कि चार दिन पहले हुए एक्सीडेंट के बाद उन्हें सहरसा सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
10 लोग गंभीर रूप से घायल…
वहीं बिहार के वैशाली गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर आज एक और हादसा हो गया। नंबर पांच के पास
टेंपो और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई। इसमें टेंपो पर सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी को हाजीपुर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।