हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद हरिद्वार में उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप-2025 के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इण्डोर स्टेडियम/हॉल को एसी हॉल बनाने की घोषणा की।
खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर की इस कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु देश के कोने-कोने से पधारे सभी ऊर्जावान खिलाड़ियों तथा खेल प्रतियोगिता में विजय होकर मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिन टीमों के खिलाड़ी जीत से कुछ कदम दूर रह गए हैं, वे इसे अपनी खेल क्षमताओं में सुधार लाने का एक अवसर के रूप में देखें।
READ MORE : एक्शन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, 147 प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, 11 खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल
उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल है। कबड्डी में सफलता के लिए जहां एक ओर खिलाड़ी की स्फूर्ति, ताकत और गति महत्वपूर्ण होती है वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों में धैर्य और टीम भावना की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य रहा कि लंबे समय तक कबड्डी को वह सम्मान नहीं मिल पाया था जिसका वह हकदार हैं।
READ MORE : अब राज्य में नकली और अवैध दवा माफिया पर और तेज होगी पकड़, औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 के 18 नए पदों पर नियुक्ति आदेश जारी
खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिला
उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में कबड्डी ने न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। 2014 में प्रारंभ हुई प्रो-कबड्डी लीग जैसी प्रतियोगिता के जरिये न केवल खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिला है बल्कि कबड्डी को टेलीविजन पर भी काफी लोकप्रियता मिली है। युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप कबड्डी प्रतियोगिता को एक नया आयाम प्राप्त हो रहा है।
READ MORE : भूकम्प सम्बन्धित माॅक ड्रिल करें, CS ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- रीयल टाइम वार्निंग सिस्टम लगाए
100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार इस चैंम्पियनशिप का 100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण किया गया है, इसके साथ ही इस चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड के लिए अलग से एक 10 दिवसीय लीग आयोजित कर हमारे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है। जिसके लिए उन्होंने उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन एवं आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य देश में देवभूमि के साथ ही खेल भूमि के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
करोड़ों की लागत से बन रहा स्टेडियम
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में 517 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने के साथ ही लगभग 100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल उपकरण लाकर उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। उन्होंने कहा कि आज यह विश्व स्तरीय स्टेडियम और खेल सुविधाएं प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का एक मजबूत आधार बन चुके हैं।
READ MORE : मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर पहुंचे CM धामी : चैत्र अष्टमी मेला में हुए शामिल, क्षेत्रवासियों के लिए की कई बड़ी घोषणा
खेलभूमि के रूप में करेंगे स्थापित
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए राज्य सरकार शीघ्र ही एक स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 08 शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी, जिनमें प्रत्येक वर्ष 920 विश्व स्तरीय एथलीट और 1000 अन्य एथलीट उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इन अकादमियों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के साथ ही स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट्स, फीजियोथैरेपिस्ट, कंडीशनिंग कोच, डाइट स्पेशलिस्ट और साइकैट्रिस्ट भी तैनात किए जाएंगे इसके साथ ही हल्द्वानी में उत्तराखण्ड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
READ MORE : चारधामा यात्रा : युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, यमुनोत्री और गंगोत्री को किया जा रहा बेहतर, करोड़ों के चल रहे निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीतकर इतिहास रचने का कार्य किया है। जिसमें दो पदक कबड्डी के खिलाड़ियों ने भी जीते हैं, आने वाले समय में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल लाकर उत्तराखण्ड के साथ संपूर्ण भारत को गौरांवित करेंगे।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login