• Tue. Apr 30th, 2024

इस दिन खाते में आएँगे 2-2 हज़ार रुपए

ByCreator

Sep 15, 2022    150818 views     Online Now 209

PM Kisan Yojana Confirm Date : इसे गलत कहें या बकवास ! धमतरी में किसान ( Farmer ) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी हुई है. यहां कई अपात्र किसानों ने पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) का लाभ उठाया है। अब प्रशासन इनसे वसूली की तैयारी कर रहा है। जिले में ऐसे 1452 किसान हैं। इसके अलावा अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) में 3786 किसानों को अपात्र बनाया जा चुका है। उनसे 5 करोड़ 11 लाख 82 हजार की वसूली की जानी है। प्रशासन इनकी सूची तैयार कर रहा है।

PM Kisan Yojana Confirm Date

PM Kisan Yojana Confirm Date

PM-Kisan Yojana Confirm Date

किसानों ( Farmer ) को मामले में कृषि विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अब तक जिले में पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) के लिए 95 हजार 702 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है ! इनमें से 79,814 किसानों का ई-केवाईसी किया जा चुका है। इसके अलावा अब तक 2334 ऐसे किसान हैं, जो न तो जिले में रहते हैं और न ही उनके पास कोई जमीन है। ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) में अपात्र बना दिया गया है।

5 करोड़ 11 लाख 82 हजार की होगी वसूली ( PM Kisan Yojana )

उन्होंने बताया कि 1452 ऐसे किसान ( Farmer ) हैं जो आयकर जमा करते हैं । पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में इन किसानों से 1 करोड़ 40 लाख 88 हजार की वसूली की जानी है। कुल 3786 किसानों को अपात्र बनाया गया है। जिनसे 5 करोड़ 11 लाख 82 हजार की वसूली की जानी है। बताया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) में 65 लाख किसानों से 5 लाख 60 हजार की वसूली की जा चुकी है. अन्य की सूची तैयार की जा रही है। उनकी वसूली की जाएगी।

Farmer की मदद के लिए चलाई जा रही है योजना

आपको बता दें कि किसानों को आर्थिक मदद देने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) चलाई जा रही है ! जिसमें किसानों को साल में 3 किस्तों के जरिए 6000 हजार रुपये दिए जाते हैं। छोटे किसानों के लिए इस राशि का उपयोग उनकी खेती के लिए किया जाता है। इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत अब तक केंद्र सरकार की ओर से किसानों ( Farmer ) को 11 किश्तें दी जा चुकी हैं. किसान 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

आवेदन की स्थिति कैसे जांचें

शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक रहने वाले किसान पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए किसान ( Farmer ) टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

आप अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं

  1. उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं !
  2. क्या अब ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो गई है !
  3. खाते में राशि क्यों नहीं डाली जाएगी !
  4. आवेदन सही है या नहीं !

PM Kisan Yojana 12th Installment Date

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत अब तक लाभार्थियों के बैंक खातों में 11 किस्तों की राशि भेजी जा चुकी है. 11वीं किस्त का पैसा 31 मई 2022 को भेजा गया था। ऐसे में अब किसान 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं । पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) का हर लाभार्थी 12वीं किस्त का इंतजार कर रहा है, लेकिन यह किसानों के बैंक खाते में कब तक आएगी। अभी तक इस बारे में सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है ! वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किस्त सितंबर महीने के किसी भी दिन जारी की जा सकती है ! केवल पात्र किसानों ( Farmer ) को ही इस योजना का लाभ मिलेगा !

PM-Kisan Beneficiary Big Update : इंतज़ार ख़त्म, इतने दिनों में आ जाएगी 12वीं किस्त

Related Post

आप भी आंखों में करते हैं मस्कारा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, तो पहले जान लें इससे आंखों को होने वाले नुकसान
अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate
Lok Sabha Election 2024: कल MP आएंगे राजनाथ सिंह, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL