
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को राज्यसभा में गरजे और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के वक्फ की जमीन हड़पने के आरोप पर पलटवार किया. खरगे ने कहा, ये बीजेपी वाले जो आरोप लगा रहे हैं, साबित कर दें, मैं झुकूंगा नहीं. उन्होंने आगे कहा, अगर आरोप साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अगर मेरे पास एक इंच भी वक्फ की जमीन है, तो साबित कर दें. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाने के लिए नेता सदन की तरफ से माफी मांगने की भी मांग की. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, अनुराग ठाकुर ने जो लोकसभा में कहा है वो गलत है, वो माफी मांगे. मेरे पास वक्फ की एक इंच भी जगह नहीं है.
खरगे ने किया अनुराग ठाकुर पर पलटवार
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की तरफ से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया है अगर वो साबित हो जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. बीजेपी के लोग मुझे डराना चाहते हैं, मैं बिल्कुल झुकूंगा नहीं, मैनें 1 इंच आज तक किसी की नहीं ली, मेरी भावनाओं का आहत किया गया है. खरगे ने अनुराग ठाकुर से इस्तीफा देने की भी मांग की. उन्होंने कहा, अनुराग ठाकुर ने जो आरोप लगाए अगर वो आरोप साबित नहीं कर पाते हैं तो वो इस्तीफा दे दें और अगर मुझ पर आरोप साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. खरगे ने आगे कहा, मैं एक मजदूर का बेटा हूं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मेरी जिंदगी हमेशा एक खुली किताब रही है. यह संघर्षों और लड़ाइयों से भरी रही है, लेकिन मैंने जिंदगी में हमेशा उच्चतम मूल्यों को बरकरार रखा है. राजनीति में लगभग 60 वर्षों के बाद, मैं इसके लायक नहीं हूं. कल, अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए. मेरे सहयोगियों ने चुनौती दी, तो उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा, “लेकिन नुकसान हो चुका है।”
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login