• Wed. Apr 2nd, 2025

आज RSS मुख्यालय जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें नागपुर दौरे में क्या है खास

ByCreator

Mar 29, 2025    150819 views     Online Now 229
आज RSS मुख्यालय जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें नागपुर दौरे में क्या है खास

डॉ. केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में होगा, जब नागपुर में गुड़ी पड़वा के मौके पर आरएसएस के समारोह का आयोजन किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. डॉ. हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग इलाके में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित हैं.

दरअसल पीएम मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं. हिंदू नव वर्ष, गुड़ीपाड़वा के दिन प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत नागपुर में एक मंच पर आएंगे. उस दौरान वो माधव नेत्रालय चिकित्सालय का भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले पीएम आरएसएस के रेशिमबाग स्थित डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर भी जाएंगे. यहां वह 15 मिनट तक रहेंगे. यहां आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे. साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं से कुछ देर संवाद साधेंगे. जानकारी के अनुसार इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी पहली बार आरएसएस के कार्यालय पहुंचेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए संघ कार्यालय आ चुके हैं. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री एक साथ एक मंच पर रहेंगे, इससे पहले अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दोनों एक साथ मौजूद थे. बता दें कि आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का संघ के रेशिमबाग स्थित डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचना, पूरे देश में चर्चा का विषय है.

See also  Bihar: कोचिंग में बीच क्लास छात्र ने छात्रा को मारी गोली, मचा हड़कंप

आरएसएस के स्मृति मंदिर में कुछ वक्त बिताने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला दीक्षाभूमि की तरफ रवाना हो जायेगा. दीक्षा भूमि पर भी प्रधानमंत्री 15 मिनट रहेंगे. दीक्षाभूमि वह जगह है जहां पर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. इसके लिए ट्रस्ट ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रस्टी ने बताया कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री दीक्षा भूमि में आ चुके हैं.

वहां से सीधे प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय के भूमि पूजन पर पहुंचेंगे. भूमि पूजन स्थल पर प्रधानमंत्री लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे, वहां पर उनके साथ मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रहेंगे. माधव नेत्रालय सेंटर का शिलान्यास समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरी, गोविंद गिरी महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. माधव नेत्रालय के जिस भवन का निर्माण हो रहा है, वह 5.83 एकड़ क्षेत्र में 5 लाख स्क्वायर फीट का होगा. इस 250 बेड के नेत्रालय में 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ओटी रहेगी.

माधव नेत्रालय से प्रधानमंत्री एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का भी दौरा करने पहुंचेंगे. यहां वह मानवरहित विमानों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी एवं 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. सोलर कंपनी में लगभग वह आधे घंटे तक रहेंगे. उसके बाद हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट आएंगे और 1:30 बजे के आसपास प्रधानमंत्री अपने अगले कार्यक्रम के लिये रवाना हो जाएंगे.

See also  ये मेडिकल कॉलेज या फुटबॉल ग्राउंड? नवजात बच्चे की खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, डीन ने दिए जांच के आदेश

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL