• Wed. Apr 2nd, 2025

इसी चीरघर में आएगी मेरी भी लाश… पति ने 4 बच्चों की गर्दन काटी और कर ली आत्महत्या; बदहवास हुई पत्नी

ByCreator

Mar 28, 2025    150822 views     Online Now 283
इसी चीरघर में आएगी मेरी भी लाश... पति ने 4 बच्चों की गर्दन काटी और कर ली आत्महत्या; बदहवास हुई पत्नी

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का पोस्टमार्टम हाउस… एक मां की चीख से गूंज रहा है. उसकी दुनिया उजड़ गई है. उसके घर के आंगन में बच्चों की धमा चौकड़ी खत्म हो चुकी है. इस अभागी मां के चार बच्चों का कत्ल किया गया. छोटे-छोटे बच्चों की गर्दन रेत दी गईं. ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि तड़पती-बिलखती महिला का पति था. उन बच्चों का पिता था, जिन्हें काट दिया गया. बच्चों को मारने के बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया था.

इस दर्दनाक हादसे के बाद महिला अकेली बची है. चीख-चीख कर उस घड़ी को कोस रही है, जब वह गुस्से में अपने बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी. उस महिला की चीख वहां मौजूद हर शख्स के कलेजे को चीर दे रही है.बदहवास महिला का नाम कौशल्या है और उसके पति का नाम राजीव. दो दिन पहले राजीव ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना के वक्त घर में नहीं थी कौशल्या

घटना के वक्त कौशल्या घर में नहीं थी. उसका पति से झगड़ा हुआ था, जिससे वह अपने मायके चली गई थी. रात में पति ने इतने बड़े कांड को अंजाम दिया. कौशल्या को अफसोस है कि वह जाते वक्त अपने बच्चों को साथ क्यों नहीं ले गई. गुरुवार को सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित चीरघर लाया गया. कौशल्या भी वहां पहुंची. हादसे के बाद से उसके होश उड़े हुए हैं. वह बार-बार अपने बच्चों को याद कर चीख रही है. वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. कौशल्या चीख-चीख कर खुद को खत्म करने की कह रही है.

See also  T20 World Cup: संन्यास के 7 साल बाद उतरा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, फिर भी 10 ओवर में जीत लिया मैच | T20 World Cup 2024: Australia win 1st Warm-up match against Namibia with only 9 available players

‘उसकी लाश भी चीरघर में आएगी’

पोस्टमार्टम हाउस पर उसकी आवाज गूंज रही है. वो कह रही है कि ‘उसे भी मार दो. उसकी लाश भी चीरघर में आएगी. अब वह जीकर क्या करेगी. उसका सबकुछ लुट गया.’ कौशल्या ने रो-रोकर बताया कि वह अपने बच्चों को अपने साथ ले जा रही थी, लेकिन राजीव ने ले जाना नहीं दिया. उसने बताया कि अपने बेटे को जब गोद में उठाया तो राजीव ने उसे जबरन छीन लिया. वह जब बेटी को बुलाने स्कूल पहुंची तो उसने परीक्षा का हवाला देकर जाने से मना कर दिया था. उसे नहीं मालूम था कि राजीव इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

खुद रहती थी नंगे पांव, बच्चों का उठाती थी खर्चा

उसने बताया कि राजीव की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी. वो अक्सर सबको मारने की कहता रहता था. वारदात वाले दिन उसने कौशल्या को बुरी तरह पीटा था. गुस्से में वह मायके चली गई. कौशल्या ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालात खराब थी, वह खुद नंगे पांव रहती थी, लेकिन बच्चों का खर्चा उठाती थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL