• Wed. Mar 26th, 2025

2024 के लोकसभा चुनाव में खर्च करने के बाद भी बढ़ गया इन 6 पार्टियों का फंड, कई दलों का घटा

ByCreator

Mar 24, 2025    150819 views     Online Now 302
2024 के लोकसभा चुनाव में खर्च करने के बाद भी बढ़ गया इन 6 पार्टियों का फंड, कई दलों का घटा

बीजेपी सबसे अमीर पार्टी

बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के दौरान जमकर खर्च किया. इसके बावजूद भी 6 ऐसी पार्टियां हैं, जिनका फंड बढ़ गया, जबकि कई दलों के खजाना घट गया है. जिन पार्टियों के फंड में बढ़ोतरी हुई है उनमें बीजेपी, टीडीपी, सीपीएम, एलजेपी (रामविलास), सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) शामिल हैं.

कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव (सीएचआरआई) के डायरेक्टर वेंकटेश नायक के विश्लेषण से पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में 22 पार्टियों ने भाग लिया, जिसमें पांच राष्ट्रीय पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस, सीपीएम, आप और बीएसपी शामिल हैं. इसके अलावा 17 क्षेत्रीय पार्टियां हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, बीआरएस, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, एसपी और जेडीयू शामिल हैं. इन पार्टियों के पास लोकसभा और चार राज्य विधानसभाओं के चुनावों की घोषणा के दिन 11,326 करोड़ रुपये का ओपनिंग बैलेंस था. वहीं, चुनाव प्रक्रिया के दौरान पार्टियों ने 7,416 करोड़ रुपए जुटाए और 3,861.6 करोड़ रुपए खर्च किए, इसके बावजूद भी चुनाव खत्म होने के दिन 14,848 करोड़ रुपए का कुल क्लोजिंग बैलेंस था.

अध्ययन के अनुसार, बीजेपी के पास 5921.8 करोड़ रुपए का सबसे ज्यादा ओपनिंग बैलेंस था, जोकि क्लोजिंग के समय 10,107.2 करोड़ रुपए हो गया. वहीं, 22 दलों में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ओपनिंग बैलेंस के मामले में नौवें स्थान थी, जोकि क्लोजिंग बैलेंस के समय खिसक कर 12वें स्थान पर पहुंच गई. आम चुनाव में बीजेपी ने अपने पास 5,922 करोड़ रुपए होने की घोषणा की थी और उसने चुनाव के समय 6,268 करोड़ रुपए जुटाए. इसके अलावा 1,738 करोड़ रुपए खर्च किए. कुल मिलाकर क्लोजिंग बैलेंस में बीजेपी के पास 10,107 करोड़ रुपए हो गए, जिसके बाद वह सबसे अमीर पार्टी बन गई.

See also  वॉर रूम और एयरपोर्ट स्ट्रक्चर की जांच... नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अहम फैसला | terminal 1 roof collapse Civil Aviation Ministry A 24 7 War Room under close monitoring

कांग्रेस के पास कितना था क्लोजिंग बैलेंस?

वहीं, चुनाव के शुरुआत में कांग्रेस के पास ओपनिंग बैलेंस 262.8 करोड़ रुपए था, जोकि चुनाव खत्म होने के बाद 134 करोड़ रुपए बचा. इसके अलावा बीआरएस के पास 1519.9 करोड़ ओपनिंग बैलेंस था और चुनाव के बाद उसके पास 1449.2 करोड़ रुपए शेष बचा.

अध्ययन के मुताबिक, बीजेपी का क्लोजिंग बैलेंस उसके ओपनिंग बैलेंस से 4,185 करोड़ रुपए अधिक था, जबकि टीडीपी का 65.4 करोड़ रुपए, सीपीएम का 8 करोड़ रुपए, एलजेपीआरवी का 9.9 करोड़ रुपए, एसडीएफ का 76 लाख रुपए और एआईयूडीएफ का 3.6 लाख रुपए अधिक था. चुनाव के दौरान 22 दलों को मिली कुल राशि की 84.5 फीसदी बीजेपी के खाते में गई है. सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के विज्ञापन पर कुल मिलाकर 26.7 करोड़ रुपए खर्च किए, जिसमें सबसे ज्यादा खर्च बीजेपी ने 9 करोड़ रुपए किए हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL