
कमल वर्मा, ग्वालियर। जिले में सूदखोरों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक किसान के बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। लगभग 8 महीने की जांच के बाद पुलिस ने अब जाकर नौ लोगों को उसकी मौत का दोषी मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सुसाइड नोट में नामों का किया था जिक्र
दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के किरार कॉलोनी के रामलखन सिंह गुर्जर के 24 साल के बेटे गिर्राज सिंह ने 10 जुलाई 2024 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। गिर्राज सिंह परिवार का इकलौता बेटा था। सुसाइड से पहले गिर्राज ने एक सुसाइड नोट में सिकंदर गुर्जर, रविन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदीप किरार, शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर, अभिजीत यादव, सौरव पटेल, नीतेश गोस्वामी उर्फ भूरा, राम मिश्रा और नवल सिंह उर्फ खैरू गुर्जर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इन लोगों ने उसे झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देकर लाखों रुपया ऐंठ लिया था। इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग कर उसे धमका रहे थे। प्रताड़ना से तंग उसने आत्महत्या कर ली थी।
एफआईआर दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो 8 महीने बाद आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों के बारे में पता चला। आरोपी सुदखोरी का धंधा भी करते हैं। यह लोग मोटे ब्याज पर पैसा देते और रकम नहीं चुकाने वालों को धमका कर पैसा ऐंठते हैं। गिर्राज माता पिता का इकलौता बेटा था उसे इन लोगों ने पहले दोस्ती के जाल में फंसाया फिर उससे पैसे ऐंठे। पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर 9 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी रोबिन जैन, सीएसपी ग्वालियर ने दी।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X