• Thu. Jul 3rd, 2025

सीएस राधा रतूड़ी की अधिकारियों को दो टूक, कहा- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं

ByCreator

Mar 19, 2025    150859 views     Online Now 149

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में राज्य के मेडिकल काॅलेजों में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के लिए “व्यय वित्त समिति” की बैठक ली. इस दौरान मुख्य सचिव ने 19,989.32 लाख लागत के राजकीय मेडिकल काॅलेजों में उपकरणों की आपूर्ति एवं स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया. मुख्य सचिव ने शासन की ओर से अनुमोदित सभी निर्माण कार्यों के धरातल पर समयबद्धता, उत्कृष्ट गुणवत्ता और प्रभावी क्रियान्वयन की सख्त हिदायत देते हुए राजकीय भवनों के निर्माण में उत्तराखण्ड की पारम्परिक वास्तुशैली और ग्रीन बिल्डिंग मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो. गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है. सीएस ने सभी कार्याें को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

सीएस ने 29,893 लाख के जनपद नैनीताल में स्थित बलियानाला के उपचारात्मक कार्यों के पुनरीक्षित आगणन, 1,956.85 लाख के जनपद उत्तरकाशी के नौगांव में श्री यमुनोत्री धाम मंदिर एवं जानकीचट्टी में श्री राम मंदिर से अखोरी पुल तक यमुना नदी के दोनों तरफ बाढ़ सुरक्षा कार्यों के प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया. उन्होंने 2,031.56 लाख के जनपद चमोली भराड़ीसैंण में अवस्थापना निर्माण सम्बन्धित कार्यों के तहत महिला हाॅस्टल और मीडिया कर्मियों के लिए भवन निर्माण कार्य, 2,328.29 लाख के राजकीय पाॅलीटेक्निक, गरूड़, 1,268.70 लाख के राजकीय पाॅलीटेक्निक सतपुली में अनावासीय भवन निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया.

इसे भी पढ़ें : राज्य में 100 गानों की शूटिंग करेगा SoundStarsUK, पर्यटन के साथ प्रदेश के कलाकारों और टेक्नीशियंस को मिलेगी मंच

उन्होंने 2,416.88 लाख वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर देहरादून में एकेडमिक ब्लाॅक के निर्माण, 5,564.89 लाख के जनपद देहरादून के धर्मपुर में आरओबी निर्माण के पुनरीक्षित आगणन, 1256.47 लाख के एसएएससीआई कार्यक्रम के तहत देहरादून के पटेलनगर (पूर्वी) वितरण प्रणाली योजना के प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया. सीएस ने 2,169.96 लाख के जनपद देहरादून की इन्दिरानगर सीमाद्वार वितरण प्रणाली पेयजल योजना का संशोधित प्राक्कलन, 1,458.76 लाख एसएएससीआई कार्यक्रम के तहत जनपद देहरादून की संस्कृति लोक कालोनी पेयजल योजना, 2,037.29 लाख जनपद देहरादून की पित्थूवाला शाखा के तहत कमला पैलेस एवं जीएमएस रोड क्षेत्र में नलकूप निर्माण, राईजिंग मेन, वितरण प्रणाली और तत्सम्बन्धी निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर भी अनुमोदन दिया.

See also  कार से दफ्तर नहीं आएंगे दिल्ली सरकार के कर्मचारी, क्या है वजह? | Delhi government employees not come to office by car Bus and metro go to secretariat stwma

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL