
बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रंप
यूरोप में युद्धविराम की कोशिश विफल होती दिख रही हैं, जबकि अरब में युद्धविराम टूट गया है. इजराइल ने गाजा में जबरदस्त हमले किए, जबकि इससे पहले अमेरिका ने यमन को दहलाया. सीरिया पर भी एयरस्ट्राइक की गई. एक साथ कई फ्रंट पर इजराइल और अमेरिका तबाही मचा रहे हैं. ट्रंप ने इजराइल को ग्रीन सिग्नल दे दिया है, जिससे गाजा से हमास का खात्मा करके संपूर्ण कब्जा किया जा सके. इससे पहले गाजावासियों का विस्थापन सीरिया में करने पर फाइनल मुहर लग गई है. एक बड़े इलाके में गाजा के लोगों बसाकर सीरिया को रिफ्यूजी कैपिटल बनाने की तैयारी है क्योंकि पहले से ही सीरिया में 4 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थी रह रहे हैं.
गाजा में इतनी तबाही हुई है कि गाजा कब्रिस्तान में तब्दील होता दिख रहा है. जैसे हमले इजराइल कर रहा है, उससे साफ है. युद्धविराम टूट चुका है. अब हमास के खात्मे का वारंट निकल चुका है, लेकिन सिर्फ गाजा पर ही हमले नहीं हो रहे हैं, बल्कि सीरिया में भी एयरस्ट्राइक की जा रही है. एक साथ गाजा और सीरिया पर बम बरसाए जा रहे हैं. दोनों जगहों पर ऑपरेशन चलाने की पीछे खास मकसद है. एक तरफ गाजा में हमास का खात्मा किया जा सके. दूसरी तरफ सीरिया में बहुत बड़े इलाके पर कब्जा किया जा सके.
सीरिया में HTS सरकार अमेरिका समर्थित
ये फैसला बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रंप ने मोसाद के इनपुट के बाद लिया है क्योंकि गाजा से लोगों के विस्थापन में देरी हो रही थी इसलिए सीरिया में बसाने का फैसला लेना पड़ा. वैसे भी सीरिया में HTS सरकार अमेरिका समर्थित है इसलिए वहां गाजावासियों को बसाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी, जबकि इससे पहले इजराइल के प्रस्ताव को कई देशों ने ठुकरा दिया था. जॉर्डन ने इनकार किया. मिस्र ने भी मना कर दिया था.
सूडान और सोमालिया ने भी सहमति नहीं जताई थी इसलिए अब नया विस्थापन प्लान बनाया गया है. सीरिया पर हमले करके दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वो विस्थापन में रूकावट ना डाले. वैसे भी सीरिया की स्थिति भी गाजा जैसी होती जा रही है. सीरिया में मजबूत सरकार नहीं है, जिससे पूरा देश कई हिस्सो में टूट सकता है. कई इलाकों पर अलग-अलग विद्रोही गुटों का कब्जा है, जबकि इजराइल और तुर्किए भी अपना दायरा सीरिया में फैला रहे हैं.
मोसाद को मेपिंग का जिम्मा
अभी की जो स्थिति है. उसके मुताबिक आधे सीरिया पर HTS का कब्जा है, जिसकी अभी सरकार है. इसी ने असद का तख्तापलट किया था, जबकि गोलनहाइट्स का विस्तार भी इजराइल सीरिया में कर रहा है. उसने 60 किलोमीटर तक बफरजोन बना लिया है. इसके अलावा एसडीएफ यानी सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्स ने भी अच्छे खासे इलाके पर कब्जा किया हुआ है, जिसे कुर्दिस्तान कहा जाता है. इसके अलावा SNA यानी सीरियन नेशनल आर्मी का भी कई इलाकों पर कब्जा है. इसे तुर्किए मदद करता है. एक इलाके पर अल तंफ का कब्जा है, जिसे सीरियन फ्री आर्मी कहा जाता है. इसे अमेरिका मदद करता है, जबकि कई अलग-अलग इलाकों में कई विद्रोही गुट भी सक्रिय हैं.
इनमें से अमेरिका और इजराइल के कब्जे वाले इलाकों में गाजा और वेस्टबैंक के लोगों का बसाया जा सकता है. इसके लिए मोसाद को मेपिंग का जिम्मा दिया गया है. एक बार हमास का खात्मा कर दिया जाए, फिर विस्थापन के एक्शन प्लान पर काम किया जाएगा. तब तक सीरिया से लेकर गाजा तक इसी तरह बम बरसाए जाते रहेंगे, जबकि बढ़ते खतरे को देखते हुए मिस्र ने अपने सैनिक बॉर्डर पर लगा दिए हैं. लगातार निगरानी रखी जा रही है. अगर गाजा से लोग मिस्र की तरफ आए. तो मिस्र उन्हें रोकने के लिए हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकता है..
गाजा के लोगों का विस्थापन सीरिया में
सीरिया दूसरा गाजा बन सकता है क्योंकि गाजा के लोगों का विस्थापन सीरिया में किया जाएगा. गाजा की आबादी करीब 22 लाख है. अब इजराइल और अमेरिका गाजा के लोगों को सीरिया के बाहरी इलाकों में बसाने की तैयारी में है क्योंकि मिस्र ने सीमा सील करके सैनिक तैनात कर दिए हैं. उसने गाजा के लोगों को बसाने से इनकार कर दिया है. इसी तरह जॉर्डन ने भी बॉर्डर बंद कर दिया है. इसलिए अब सीरिया ही एकमात्र विकल्प बचा है.
सिर्फ गाजा ही नहीं बल्कि वेस्टबैंक के लोगों का विस्थापन करने की तैयारी है. इसके लिए इजराइल से सेफ पैसेज बनाकर लोगों को पहुंचाया जाएगा. गाजा से वेस्टबैंक.फिर गोलनहाइट्स से सीरिया में एंट्री कराई जा सकती है. साथ ही समुद्री रास्ते से भी लोग सीरिया भेजे जा सकते हैं. इसके लिए गाजा से पूर्वी भूमध्य सागर से शिप के जरिए सीरिया तक लोग पहुंचाए जाएंगे. सीरिया में गाजावासियों और वेस्टबैंक के लोगों के लिए रिफ्यूजी कैंप बनाए जाएंगे.
ब्यूरो रिपोर्ट, TV9 भारतवर्ष
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login