
उद्धव ठाकरे को झटका. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. एक ओर मुंबई में बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे एड़ी-चोटी का बल लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी को नेता छोड़कर जा रहे हैं. जलगांव के एरंडोल में तीन पूर्व नगराध्यक्ष, पंचायत समिति के दो पूर्व सभापति सहित अन्य पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जॉइन कर लिया है.
दरअसल शिवसेना (ठाकरे गुट) के उपजिल्हा प्रमुख दशरथ महाजन, पूर्व नगराध्यक्ष किशोर निंबालकर, राजेंद्र चौधरी, पूर्व उपनगराध्यक्ष और पूर्व नगरसेवकों ने बीजेपी जॉइन कर लिया.
ठाकरे गुट की शिवसेना को बड़ा झटका
मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय में मंत्री गिरीश महाजन और कार्याध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में जॉइनिंग समारोह संपन्न हुआ. एरंडोल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भगवान महाजन ने भी बीजेपी में प्रवेश किया. उपजिल्हा प्रमुख दशरथ महाजन सहित पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने से शिवसेना (ठाकरे गुट) को बड़ा झटका लगा.
राजनीतिक समीकरण बदले
विधानसभा चुनावों के बाद ठाकरे गुट के कई प्रमुख पदाधिकारियों के बीजेपी में शामिल होने से तालुका में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों की पृष्ठभूमि में इस प्रवेश को काफी महत्व दिया जा रहा है.
शिवसेना का प्रदर्शन काफी खराब
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना का प्रदर्शन काफी खराब रहा. अब महानगर पालिका चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को फिर बड़ा झटका लगा है. अब चर्चा चल रही है कि चुनाव तक कई नेता बीजेपी जॉइन कर सकते हैं.
पांच पार्षदों ने जॉइन किया बीजेपी
इससे पहले जनवरी में उद्धव ठाकरे के पांच पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिनमें विशाल धनवाड़े, पल्लवी जावले, प्राची अलहट, संगीता तोसर और बाला ओसवाल. इसको लकेर धनवाड़े और ओसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login