• Mon. Mar 17th, 2025

बदलते मौसम में छोटे बच्चों को क्या नहीं खिलाना चाहिए, एक्सपर्ट से जानें

ByCreator

Mar 16, 2025    150820 views     Online Now 286
बदलते मौसम में छोटे बच्चों को क्या नहीं खिलाना चाहिए, एक्सपर्ट से जानें

बच्चे की देखभालImage Credit source: SelectStock/Vetta/Getty Images

बदलते मौसम में बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी होता है. मौसम बदलते ही बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, खासकर छोटे बच्चों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है. क्योंकि बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है. बच्चों में बदलते मौसम का प्रभाव तेजी से पड़ता है. जैसे ही मौसम बदलता है बच्चे बीमार होने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि उनके खान-पान का ध्यान रखा जाए और कुछ ऐसी चीजों से बचा जाए जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. आइए इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं और कैसे बच्चे को ध्यान रखा जाना चाहिए.

बासी और जंक फूड से बचें

बदलते मौसम में बच्चों को ताजा और हल्का भोजन देना चाहिए. बासी खाना बैक्टीरिया बढ़ने का कारण बन सकता है, जिससे पेट की समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, जंक फूड जैसे पिज्जा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज़ और चिप्स बच्चों की पाचन शक्ति पर बुरा असर डाल सकते हैं.

ठंडी चीजों से बचें

मौसम बदलने पर गले में खराश और सर्दी-जुकाम की समस्या आम होती है. ऐसे में बच्चों को आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और फ्रिज में रखा ठंडा पानी नहीं देना चाहिए. यह गले को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं.

अत्यधिक मीठी चीजें ना दें

बच्चों को मीठा बहुत पसंद होता है, लेकिन ज्यादा चीनी वाली चीजें जैसे टॉफी, चॉकलेट, केक और मिठाइयां उनके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती हैं. इससे सर्दी-जुकाम और एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है.

See also  Kolkata Rape Murder Case: शह-मात के खेल में ED की एंट्री, चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी क्या तोड़ पाएंगी ये घेराबंदी? - Hindi News | Kolkata Rape Murder Case ED CBI entry in Bengal Mamta Banerjee BJP protest nabanna

कच्चा या अधपका खाना ना दें

बदलते मौसम में कच्चा या अधपका खाना जैसे सलाद, कटे हुए फल या अधपकी सब्जियां खाने से इंफेक्शन का खतरा रहता है. हमेशा ध्यान दें कि बच्चों को ताजा और अच्छी तरह पका हुआ भोजन ही दें.

ज्यादा मसालेदार और तली-भुनी चीजों से बचें

बच्चों को बहुत ज्यादा मसालेदार या तला-भुना खाना नहीं देना चाहिए. ऐसे खाद्य पदार्थ पाचन तंत्र पर असर डाल सकते हैं और गैस, अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

बहुत ज्यादा डेयरी प्रोडक्ट्स ना दें

दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स पोषण के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन मौसम बदलने के समय इनका अत्यधिक सेवन बलगम बढ़ा सकता है और गले में खराश पैदा कर सकता है. इसीलिए बच्चों को सीमित मात्रा में दूध, पनीर और दही देना चाहिए.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL