अगर आप भी शेयर से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, शेयर बाजार में बिकवाली का दौर अभी भी जारी है. इस साल में अब तक भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों ने लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपए निकाल लिए हैं. साल 2022 के बाद ये विदेशी निवशकों के जरिए की गई अब तक की सबसे बड़ी बिकवाली है. इसमें टॉप-10 कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है जबकि 5 कंपनियों की बाजार हैसियत बढ़ी है.
BSE के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ है.
4 दिन में कितना हुआ नुकसान
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503.67 अंक नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 155.3 अंक का नुकसान रहा. होली के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद थे. ऐसे में 4 कारोबारी दिन में शेयर बाजार में टॉप 5 कंपनियों को मोटा नुकसान हुआ है. समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण चढ़ गया.
इन 5 कंपनियों की बढ़ी बाजार हैसियत
इन पांच कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 49,833.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 44,226.62 करोड़ रुपये घटकर 6,55,820.48 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का मूल्यांकन 35,800.98 करोड़ रुपये घटकर 12,70,798.97 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में यह खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 6,567.11 करोड़ रुपये घटकर 5,11,235.81 करोड़ रुपये रह गई. एसबीआई का मूल्यांकन 4,462.31 करोड़ रुपये घटकर 6,49,489.22 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मूल्यांकन में 2,300.50 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 16,88,028.20 करोड़ रुपये पर आ गया.
इनको हुआ फायदा
इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 25,459.16 करोड़ रुपये बढ़कर 8,83,202.19 करोड़ रुपये हो गई. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,591.60 करोड़ रुपये बढ़कर 13,05,169.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 10,073.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,366.68 करोड़ रुपये हो गया. बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 911.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,21,892.47 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 798.30 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,31,068.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login