
Gaya Accident: बिहार के गया में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. जहां आमस थाना क्षेत्र के लेम्बुइयां गांव के पास गुरुवार को ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक पर सवार 3 दोस्तो में से 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
नाराज परिजनों ने जाम किया हाईवे
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान रंजीत कुमार और सतीश कुमार के रूप में की गई है, जो पथरा गांव का रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य युवक प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद नेशनल हाईवे-2 पर आक्रोशित परिजनों ने जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के जरिए उन्हें समझाने के बाद जाम हटाया गया.
अप्रैल में होनी थी सतीश की शादी
गांव के ही रहने वाले आशीष कुमार ने बताया कि, दोनों मृतक कोलकाता के मेट्रो में काम करते थे. होली पर्व में वह घर आए थे. तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर मदनपुर होली का कपड़ा खरीदने जा रहा थे, तभी रास्ते में यह सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक एक युवक सतीश कुमार की अप्रैल महीने में औरंगाबाद में शादी होनी थी. 15 अप्रैल को तिलक और 18 अप्रैल को विवाह होना था.
फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में मातम पसरा है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. मामला दर्ज कर लिया गया. जल्द ही चालक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- होली के दौरान बिहार में बड़ा हादसा, सरयू नदी में डूबने से 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा