
किम कार्दशियन, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
देश-दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था. इस ग्रैंड वेडिंग में अंबानी के मेहमान देश-दुनिया के कई दिग्गज लोग बने थे. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हस्तियों ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत की थी.
मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी का न्योता रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन को भी दिया था. किम कार्दशियन इस ग्रैंड वेडिंग में अपनी छोटी बहन ख्लो कार्दशियन के साथ पहुंची थीं. अब किम ने राधिका और अनंत की शादी के कई महीनों बाद बड़ा खुलासा करते हुए सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने बताया कि अंबानी वेडिंग में उनका डायमंड खो गया था.
ये भी पढ़ें
अंबानी की शादी में खोया किम कार्दशियन का डायमंड
किम कार्दशियन इन दिनों अपने शो ‘द कार्दशियन’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में कार्दशियन हूलू (kardashianshulu) ने इंस्टाग्राम पर इसका एक नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें राधिका और अनंत की शादी की झलकियां दिखाई गई हैं. वीडियो में अनंत की शादी के दौरान ख्लो अपनी बहन किम से कहती हैं कि उनका एक हीरा गायब है. इस पर किम कहती हैं, ”हे भगवान! मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.”
किम ने जमकर किया था अनंत-राधिका की शादी में एन्जॉय
किम ने अनंत और राधिका की शादी के दौरान अलग-अलग सेरेमनी में अलग-अलग ड्रेसेस कैरी की थीं. वो इंडियन ड्रेस में भी नजर आई थीं. अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने अंबानी की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से भी यादगार मुलाकात की थी और उनके साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें ‘क्वीन’ कहा था. किम और ख्लो ने मुंबई में इस्कॉन मंदिर का दौरा भी किया था और बच्चों को खाना परोसती किम की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थी.
14 हजार करोड़ की मालकिन हैं किम
किम का जन्म अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 21 अक्टूबर 1980 को हुआ था. 44 वर्षीय किम दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं. किम अपनी रईसी से भी सभी का ध्यान खींचती हैं. उनके पास 1255 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट और 500 करोड़ रुपये का घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login