
संसद के बजट सत्र का दूसरा सत्र
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू हो चुका है. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में विपक्षी दलों और सरकार के बीच NEP और त्रिभाषा नीति को लेकर नोकझोंक देखने को मिली थी. वहीं राज्यसभा में जब डिप्टी स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्ताव खारिज किए तो उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया.
बजट सत्र के दूसरे हिस्से में सरकार वक्फ बिल को पास कराने का प्रयास करेगी. सरकार का दावा है कि इस बिल के जरिए उनका मकसद वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार लाना है. ये बिल 14 संशोधनों के साथ सदन से सरकार के पास वापस आया और कैबिनेट ने संशोधनों को मंजूरी भी दे दी हैं.
आज लोकसभा में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पेश किए जाने की संभावना है. इसके मुताबिक भारत के बाहर किसी भी स्थान से आने वाला कोई भी व्यक्ति भारत में हवाई, जल-थल मार्ग से प्रवेश नहीं करेगा या प्रवेश करने का प्रयास नहीं करेगा, जब तक कि उसके पास वैध पासपोर्ट, अन्य यात्रा दस्तावेज या वैध वीजा न हो.
ये भी पढ़ें
न्यू इनकम टैक्स बिल 2025
मोदी सरकार ने वर्तमान आयकर कानून को आसान और आम आदमी के समझने लायक बनाने के उद्देश्य से नया आयकर विधेयक पेश किया था. यह विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 की जगह लेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 फरवरी 2025 को लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया था. उसके बाद यह विधेयक संसद की सेलेक्ट कमेटी के पास समीक्षा के लिए भेजा गया है.
सेलेक्ट कमेटी इस बिल पर कई दौर की बैठक कर चुका है. संभावना ये है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान समिति ये रिपोर्ट सौंप सकती है और सरकार इस विधेयक को चर्चा करने के बाद पारित कराने का प्रयास करेगी.
टैरिफ हटाने को लेकर बढ़े दबाव को मुद्दा बनाने की तैयारी में विपक्ष
बजट सत्र के इस दूसरे पार्ट में विपक्षी दल अमेरिका द्वारा टैरिफ हटाने को लेकर बढ़े दबाव को भी मुद्दा बनाए जाने की संभावना है. साथ ही डीएमके समेत दक्षिण भारत की कुछ पार्टियां जनसंख्या को आधार बनाकर परिसीमन और शिक्षा मंत्रालय द्वारा 3 भाषा के इस्तेमाल के मुद्दे पर भी आक्रामक रह सकती हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login