
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काला नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी कर रहे हैं। सिंघार ने कहा कि सरकार सत्र को छोटा कर चर्चा से मुंह छुपा रही है। सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। इसलिए विरोध प्रदर्शन में मुंह छुपा कर सरकार को आइना दिखा रहे हैं।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X