इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. इस्लाम को मानने वालों की संख्या दुनिया भर में करीब 1.9 बिलियन से ज्यादा है और ये तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इस्लाम का केंद्र सऊदी अरब के मक्का को माना जाता है और दुनिया भर के मुसलमान यहां आते हैं. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक यहां साल में एक बार आकर लाखों मुसलमान हज करते हैं, इसके अलावा उमरा करने के लिए पूरे साल मुसलमान यहां आते हैं.
इस समय रमजान का महीना चल रहा है और दुनिया भर से उमरा के लिए आने वाले मुसलमानों की तादाद बढ़ी हुई है. सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि मक्का में मौजूद मस्जिद अल हरम में 7 मार्च को एक ही दिन में अब तक के इतिहास के सबसे ज्यादा जायरीन ने आए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक ही दिन में मस्जिद में 5 लाख अनुयायी आए.
هيئة العناية بشؤون الحرمين:
تسجيل أعلى رقم للمعتمرين في يوم واحد حيث بلغ 500000 معتمر.
— أخبار السعودية (@SaudiNews50) March 6, 2025
करने पड़ रहे खास इंतजाम
इस साल रमजान के मौके पर उमरा करने आने वाले लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. उमरा यात्रियों के इंतजाम में सुधार करने और तीर्थयात्रियों के प्रवाह का प्रबंधन करने के लिए, प्रेसीडेंसी ने अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली अपनाई है. इनमें ग्रांड मस्जिद के मैन एंट्री गेट पर रीडर सेंसर शामिल हैं, जो अंदर आने वाले लोगों की संख्या को ट्रैक करते हैं.
इसके अलावा ज्यादा सटीकता के साथ कुछ हलचल वाले क्षेत्रों का पता लगाने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को इंगित करने के लिए स्मार्ट कैमरे लगाए गए हैं.
تدشين خدمة الإسكوتر الإسعافي لتقديم الخدمات الطبية داخل ساحات #المسجد_النبوي في شهر #رمضانpic.twitter.com/3v7w4no1dc
— السعودية (@KSA) March 8, 2025
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नई पहल
रमजान के दौरान भीड़ होने से किसी हेल्थ इमरजेंसी में पैरामेडिकल स्टाफ को जरूरतमंद के पास पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मदीना में मस्जिद अल नबवी से इस परेशानी को दूर करने के लिए मक्का में हेल्थ इमरजेंसी स्कूटर चलाए गए हैं, जिनसे किसी भी इमरजेंसी में जल्द ही मरीजों तक पहुंचा जा सकेगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login