
Must Do These Activities During Vanuatu Journey Travel TipsImage Credit source: wattsupup/all.about.adventure)insta
छुट्टियों में लॉन्ग ट्रिप प्लान करनी है तो लोग ऐसी जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं जहां वह न सिर्फ प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकें, बल्कि एडवेंचर और अलग-अलग तरह की एक्टिविटी भी कर सकें. इसके लिए वानुअतु आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. ये देश न सिर्फ खूबसूरती से भरा हुआ है, बल्कि यहां के फूड से लेकर एक्टिविटीज और संस्कृति तक आपको बहुत कुछ पसंद आएगा. वानुआतु के द्वीपों पर आप कमाल के एक्सपीरियंस ले सकते हैं. इसमें जंगलों में दूर-दराज की गुफाओं से लेकर खूबसूरत झरने और यहां के रीति-रिवाजों तक की रोमांचक चीजें शामिल हैं.
घुमक्कड़ी प्रवृत्ति के हो या फिर कभी-कभार ट्रिप प्लान करने वाले, दोनों ही तरह के लोगों के लिए वानुअतु जाना एक बढ़िया एक्सपीरियंस रहेगा. यहां की कई जगहों पर तो आपको बिल्कुल वंडरलैंड में पहुंचने जैसा फील आएगा, लगेगा जैसे फिल्मों में देखा गया चित्र चल रहा हो. चलिए जान लेते हैं वानुआतु में आप कौन-कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं.
एक्टिव ज्वालामुखी को देखना रहेगा रोमांचक
वानुआतु में तन्ना द्वीप पर माउंट यासुर ज्वालामुखी है जो सक्रिय है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. रोमांच का एक्सपीरियंस करना है तो यहां जरूर जाएं और रात के टाइम तो चमकता लावा देखना अद्भुत होता है. यहां पर एक फोटो स्टॉप बना है जहां से ज्वालामुखी का नजारा शानदार दिखता है.
ये एक्सपीरियंस रहेगा अमेजिंग
वानुआतु में आप वर्षावनों में घने पेड़ों की छांव में झूला झूल सकते हैं. इसके अलावा यहां पर नेचुरल रूप से मीठे पानी के ब्लू होल्स बने हुए हैं जहां पर स्विमिंग की जा सकती है. दरअसल अक्सर यहां पर आपको स्थानीय लोगों की बनाई झोपड़ियां मिल जाएंगी जहां पर कपड़े बदलने से लेकर ठंडी ड्रिंक्स, झूले, खाने का स्वाद जैसी बेसिक चीजें मिल जाती हैं. इस तरह का एक्सपीरियंस शायद आपको लाइफ में पहली बार मिले.
स्कूबा डाइविंग का लुत्फ
वानुआतु में एस्पिरिटो सैंटो में आप स्कूबा डाइविंग का लुत्फ तो उठा ही सकते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा रोमांचक होगा, इस एक्टिविटी के दौरान द्वितीय विश्वयुद्ध के मलबे को देखना जो समुद्र में डूबा हुआ है. इस जगह को मिलियन डॉलर पॉइंट के रूप में जाना जाता है.
ब्लू केव में लें स्विमिंग का मजा
वानुआतु में आप तन्ना की ब्लू केव (गुफा) में स्विमिंग कर सकते हैं. इस गुफा के अंदर क्रिस्टल क्लियर नीला पानी होता है और गुफा के होल से गुजरती रोशनी इसके व्यू को कमाल का बना देती है. यहां पर ऊपर ठहरने की व्यवस्था भी है.
संस्कृति और परंपराओं का लें एक्सपीरियंस
आप अगर उन लोगों में से हैं जो किसी भी जगह की खूबसूरती के अलावा परंपराओं और संस्कृति को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको फानला महोत्सव में हिस्सा लेना चाहिए. हालांकि ये दो दिन का ही होता है. इसलिए सही समय पता होना जरूरी है. फिलहाल इसके अलावा आप यहां को नंबस जनजाति मालेकुला से मिल सकते हैं. यहां पर पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग नहीं है, बल्कि ये इससे दूर है. यहां पर रहने वाली जनजातियों के रहन-सहन को देखा और समझा जा सकता है.
ट्रेडिशनल बंजी जंपिंग का लुत्फ उठाएं
अगर आप रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं तो वानुआतु में बंजी जंपिंग करना भी अमेजिंग रहने वाला है. यहां पर लैंड डाइविंग या नांगोल जो नई टैक्नीक पर आधारित नहीं है, बल्कि यहां पर लकड़ी के टावर बने हुए हैं, जहां से बेल के साथ बंजी जंपिंग (छलांग लगाई जाती है) की जाती है. यहां देखने लायक दृश्य होते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login