
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब को अपना आदर्श मानने वालों पर तंज कसा है. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने ऐसे लोगों को मानसिक विकृति का शिकार बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का उपचार हम बहुत अच्छे ढंग से कराएंगे.

सीएम योगी ने औरंगजेब को लेकर कहा कि अगर कोई औरंगजेब को अपना नायक और आदर्श मानता है तो मैं मानता हूं कि वह मानसिक विकृति का शिकार है. इस प्रकार की मानसिक विकृति के उपचार का सबसे अच्छा सेंटर उत्तर प्रदेश है, उत्तर प्रदेश में आइए ना, हम बहुत अच्छे ढंग से उपचार करवाएंगे.
सीएम ने कहा कि मैं कोई वारिस नहीं हूं, एक योगी हूं और योगी के रूप में ही काम करना चाहता हूं. भारत माता के एक सेवक के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता की जिम्मेदारी मुझे दी गई है.
इसे भी पढ़ें : जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है, स्थगित भी हो सकती है, लेकिन होली साल में एक बार होती है, संभल का वो अधिकारी पहलवान रहा है तो बयान भी उसी हिसाब का है : योगी
जिसने सनातन को नष्ट करने का प्रयास किया, वो राष्ट्रनायक नहीं- योगी
बता दें शनिवार को ही सीएम ने ग्रेडर नोएडा के दादरी NTPC में महाराणा प्रताप कि प्रतिमा के अनावरण के मौके पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कभी अकबर ने उनके क्षेत्र को हड़पने की कोशिश की थी, महाराणा ने उन्हें घुटने टेकने को मजबूर कर दिया है. औरंगजेब को घुटने टेकने को मजबूर किया, जो सनातन धर्म को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया हो. भारत की सनातन प्रेरणा को रौंदने का काम किया. वे भारत के राष्ट्रनायक नहीं हो सकते हैं.