
Pawan Singh News: भोजपुरी फिल्म के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि इस बार वो अपनी एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल आज पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह की 10वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर नीलम सिंह को याद करते हुए एक्टर काफी मायूस नजर आए. पवन ने पुण्यतिथि पर नीलम की याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनका दर्द साफ झलक रहा है.
पवन सिंह का इमोशनल पोस्ट
पवन सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पहली पत्नी दिवंगत नीलम सिंह की पुण्यतिथि पर उनको याद किया है और पोस्ट में उनके दिल का दिल उमड़ा है. पवन सिंह ने पहली पत्नी की फोटो शेयर की है, जिसके ऊपर लिखा है, ‘स्व. नीलम देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपर्ण श्रद्धांजलि!’
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फोटो के साथ एक नोट भी लिखा है, जिसमें उनका दर्द छलका पड़ा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘मेरे जीवन कि सबसे बड़ी छति…भगवान हर इंसान के जीवन मे हर खुशी नहीं देते हैं…पर आप मेरे जीवन मे थीं हैं और आजीवन रहेंगी…ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें।’
यूजर्स ने पवन सिंह को किया ट्रोल
हालांकि पवन सिंह की इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,’भैया आप ज्योति भाभी को अपना लो अपना पास रखो और उने में नीलम भाभी को देखो और जिंदगी में खुश रहो’, वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘इंसान की एहमियत उसको खोने के बाद पता चलता है मिस यू भाभी.’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इंसान की अहमियत खो देने के बाद होती है. बाकी जो पास है, उसकी कद्र नही है..!’, एक और यूजर ने बोला, ‘जो सामने है आप उसको कदर कर लो जो चला गया उसका लिए श्री हरि जी है.’
गौरतलब है कि नीलम सिंह की मौत के बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ दूसरा विवाह किया था. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. जिसके बाद से वे एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. दोनों के तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है.
शादी के कुछ दिनों बाद हुई थी मौत
बता दें कि नीलम सिंह पवन सिंह के बड़े भाई की साली थीं. दोनों की शादी 1 दिसंबर 2014 को हुई थी. दोनों का रिश्ता महज कुछ महीने ही चल सका, क्योंकि शादी के कुछ महीने बाद 8 मार्च, 2015 को नीलम सिंह का निधन हो गया था. नीलम ने मुंबई के एक फ्लैट में आत्महत्या कर लिया था. तनाव में रहने की वजह से उनके सुसाइड करने की बात सामने आई थी.
ये भी पढ़ें- तेज बारिश में काजल राघवानी का भीगा बदन देख बेकाबू हुए खेसारी लाल यादव, बाहों में भरकर किया रोमांस, गाना सुन डोल उठेगा आपका भी मन
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login