
What is Reciprocal Tariff: जानिए कैसे पड़ेगा एपल पर असर?Image Credit source: एपल/फाइल फोटो
Donald Trump ने इस बात को साफ कर दिया है कि वह 2 अप्रैल से Reciprocal Tariff लगाने वाले हैं. ट्रंप के इस फैसले का असर एपल पर पड़ सकता है क्योंकि भारत के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी एपल आईफोन की है. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का एपल पर क्या असर पड़ेगा, इस बात को समझने से पहले ये समझना होगा कि रेसिप्रोकल टैरिफ क्या है?
बहुत से लोग होंगे जिन्हें रेसिप्रोकल टैरिफ के बारे में जानकारी होगी लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इस बात का पता ही नहीं है कि आखिर रेसिप्रोकल टैरिफ क्या बला है?
Reciprocal Tariff Meaning
आसान भाषा में अगर रेसीप्रोकल टैरिफ का मतलब समझें तो इसका अर्थ यह है कि अमेरिका भी अब भारत से आने वाले प्रोडक्ट्स पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना भारत अमेरिका से आने वाले प्रोडक्ट्स पर लगाता है.
ये भी पढ़ें
रेसिप्रोकल टैरिफ का Apple पर क्या पड़ेगा असर?
एपल पर डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का क्या असर पड़ेगा, इस बात को समझने से पहले ये समझिए कि आखिर भारत सरकार मोबाइल फोन पर कितना टैरिफ लगाती है? मोबाइल फोन पर सरकार 10 से 25 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगाती है.
इसका मतलब यह हुआ कि अब डोनाल्ड ट्रंप भी ऐसा ही करेंगे और भारत में बने आईफोन जो ग्लोबल मार्केट और अमेरिका में भी एक्सपोर्ट होते हैं उनपर 10 से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का ये फैसला एपल को जोरदार झटका दे सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, ऐसे में भारत में बने आईफोन चीन में बने मॉडल्स की तुलना महंगे हो जाएंगे जिससे एपल समेत बाकी कंपनियों के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग करना और फिर सामान को एक्सपोर्ट करना फायदे का सौदा नहीं रहेगा.
एपल करती है सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट
एपल इस वक्त भारत में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट वाली सबसे बड़ी कंपनी है. ग्लोबल मार्केट और अमेरिका में प्रोडक्ट्स बेचने के लिए एपल भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के अलावा सैमसंग और मोटोरोला जैसी हैंडसेट कंपनियां भी भारत में प्रोडक्ट्स तैयार कर उन्हें एक्सपोर्ट करती हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login