• Fri. May 2nd, 2025 10:05:23 AM

लांजी में 8 दिवसीय कोटेश्वर महोत्सव में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: कहा- ऐतिहासिक शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार करें एस्टीमेट, किरनापुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा   

ByCreator

Mar 1, 2025    150835 views     Online Now 233

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोलेबाबा वरदानी है, वें सरलता, तरलता, निश्छलता के प्रतीक है। भोलेनाथ की जटाओं में गंगा माता विराजी है। बाबा के ह्रदय से प्रेम की गंगा बहती है, उनके लिए सभी जन समान है, इसलिए बाबा महादेव कहलाते है, जिन्हें सब समान रूप से पूजते है। उन्होंने कोटेश्वर शिवमंदिर के सौंदर्यीकरण के लिये एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लांजी में भगवान बिरसा मुण्डा और रानी अवंतिबाई की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि किरनापुर को नगर पंचायत बनाया जायेगा। कारंजा हायर सेकेण्डरी स्कूल का नाम श्री बाला साहब देवरस के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री बालाघाट के लांजी में आठ दिवसीय आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कोटेश्वर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

READ MORE: पारंपरिक से आधुनिकता की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश: सीएम डॉ. मोहन बोले- GIS  बना टैक्सटाइल में निवेश का एक्सप्रेस सुपर-हाईवे 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक परम्परा का अहम हिस्सा है। उन्होंने होली की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली का त्यौहार पिछड़ों से मिलने का त्यौहार है। संक्रांति मेलों का आयोजन शुरू होता है और वर्ष भर आनंद में सभी का समय व्यतीत होता है। महाकाल की नगरी उज्जैन से शिवरात्रि के अवसर पर विक्रमोत्सव प्रारम्भ हुआ, राजा विक्रमादित्य का जीवन अद्भुत है,जो न्याय, धर्म, ज्ञान, संस्कृति, और वीरता का प्रतीक है,राजा विक्रमादित्य के नाम से प्रारम्भ विक्रम संवत गुड़ी पड़वा से प्रारम्भ होता है।

धान उत्पादक किसानों को मिलेगा लाभ, आवासहीन को मिलेंगे आवास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना में 4 हजार रुपये प्रति हेक्टयर अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का लाभ मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिनके आवास अब तक नहीं बन पाए है, उन्हें भी आवास दिए जायंगे। सरकार ने अभी गोपालन के लिए योजना बनायीं है, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है, दुग्ध उत्पादन पर सरकार बोनस देगी। पशुपालन का कार्य सभी कर सकते है, गाय के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर बकरी का दुग्ध भी सरकार खरीदेगी।

See also  UP Internship Yojana 2022 छात्रों को हर महीने मिलेंगे 2500 , ऐसे करें आवेदन

जीआईएस-भोपाल में मिला मध्यप्रदेश को विकास का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम में स्थानीय स्तर पर निवेश सम्मलेन के बाद भोपाल में वैश्विक निवेश सम्मलेन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए। भोपाल में आयोजित सम्मलेन में उद्योग लगाने और मध्यप्रदेश का विकास करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति, गृहमंत्री सहित भारत के सभी गणमान्य महानुभवों ने मध्यप्रदेश को विकास का आशीर्वाद दिया हैं।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में किया पौधरोपण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोटेश्वर महोदेव मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने में योगदान देने का संदेश दिया। कोटेश्वर मन्दिर 12वीं शताब्दी का ऐतिहासिक शिव मंदिर है, जो प्राकृतिक सुंदरता समेटे हुए है। प्राचीन मंदिर आस्था का मुख्य केंद्र है।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL