• Sat. Apr 19th, 2025

जेलेंस्की ही नहीं, छोटे कद के इन नेताओं ने भी हिलाई थी अमेरिका की चूलें

ByCreator

Mar 1, 2025    150824 views     Online Now 376
जेलेंस्की ही नहीं, छोटे कद के इन नेताओं ने भी हिलाई थी अमेरिका की चूलें

जेलेंस्की ही नहीं, छोटे कद के इन नेताओं ने भी हिलाई थी अमेरिका की चूलें

इतिहास इस बात का गवाह है कि कद से नहीं, बल्कि नीतियों से नेता महान बनते हैं. स्टालिन, किम और माओ ने अमेरिका की चूलें हिला दी थीं. कहा जा रहा है अब जेलेंस्की भी कहीं न कहीं उसी राह पर चल रहे हैं. आइए आज इस खबर में ऐसे नेताओं के बारे में जानते हैं, जो कद में छोटे थे लेकिन अपनी नीतियों और सख्त रुख के चलते अमेरिका की नीतियों के आगे कभी झुके नहीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने दृढ़ रवैये और बेबाक बयानों से अमेरिका की कई बार फजीहत की है.

हाल ही में व्हाइट हाउस में उन्होंने जिस तरीके ट्रंप से बहस की. ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि जेलेंस्की जैसे छोटे कद के नेता ने ट्रंप को अपने सामने बौना बना दिया. हालांकि इतिहास में ऐसे कई नेता रहे हैं, जो कद में छोटे थे लेकिन अपनी नीतियों और सख्त रुख के चलते अमेरिका की नीतियों को झकझोर कर रख दिया. इनमें सोवियत संघ के जोसेफ स्टालिन, उत्तर कोरिया के किम जोंग और चीन के माओत्से तुंग शामिल हैं. इन नेताओं का कद भले ही औसत से छोटा रहा हो, लेकिन इन्होंने अमेरिका के सामने बड़ी चुनौतियां पेश कीं. आइए इन सब के नेताओ के बारे में जानते हैं.

जोसेफ स्टालिन: छोटे कद के ताकतवर तानाशाह

रूस (सोवियत संघ) के पूर्व नेता जोसेफ स्टालिन की लंबाई करीब 5 फीट 5 इंच (165 सेमी) थी. वे सोवियत संघ के सर्वशक्तिशाली शासक बने और अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मनों में गिने गए. स्टालिन ने अमेरिका के खिलाफ शीत युद्ध की नींव रखी और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूरी दुनिया को दो ध्रुवों में बांट दिया.

See also  'वोटिंग बढ़ाने के लिए भारत में फंडिंग', ट्रंप बोले- हमारा क्या, हमें भी जरूरत है

अमेरिका और स्टालिन की दुश्मनी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बढ़ी, जब सोवियत संघ ने यूरोप के कई देशों पर प्रभाव जमा लिया. 1949 में स्टालिन ने अमेरिका समर्थित पश्चिमी देशों के खिलाफ ‘बर्लिन ब्लॉकेड’ किया, जिससे अमेरिका और सोवियत संघ के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. स्टालिन ने साम्यवाद को फैलाने के लिए अमेरिका के पूंजीवादी मॉडल को सीधी चुनौती दी. उन्होंने कोरियाई युद्ध में उत्तर कोरिया का समर्थन किया, जिससे अमेरिका और सोवियत संघ का टकराव और गहरा गया.

किम जोंग उन: उत्तर कोरिया के रहस्यमयी शासक

उत्तर कोरिया के वर्तमान नेता किम जोंग उन की हाइट करीब 5 फीट 7 इंच (170 सेमी) है. वे अपने अप्रत्याशित फैसलों और सख्त बयानों के लिए जाने जाते हैं. किम जोंग उन और अमेरिका की दुश्मनी लंबे समय से चली आ रही है, खासतौर पर उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के चलते.

किम जोंग उन ने अमेरिका को खुलेआम धमकियां दी हैं और कई बार कहा है कि वे अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकते हैं. 2017 में उत्तर कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया, जिससे अमेरिका में हड़कंप मच गया. अमेरिका ने उनके देश पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए, लेकिन किम जोंग उन ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने पर जोर दिया. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच 2018 और 2019 में ऐतिहासिक मुलाकातें हुईं, लेकिन संबंध सामान्य नहीं हो सके.

माओत्से तुंग: अमेरिका को सबसे बड़ी चुनौती देने वाला नेता

चीन के पूर्व राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट क्रांति के जनक माओत्से तुंग की हाइट करीब 5 फीट 8 इंच (173 सेमी) थी. वे 1949 में चीन में साम्यवादी सरकार की स्थापना के बाद अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मनों में शुमार हो गए. अमेरिका और माओ के बीच तनाव कोरियाई युद्ध के दौरान बढ़ा, जब चीन ने उत्तर कोरिया का समर्थन करते हुए अमेरिका के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की.

See also  Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Benefits : प्रधानमंत्री जन धन योजना

साल 1950 के दशक में अमेरिका ने ताइवान को समर्थन देना शुरू किया, जिससे माओ भड़क गए और दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब हो गए. माओ ने अमेरिका को “साम्राज्यवादी ताकत” करार दिया और वियतनाम युद्ध में अमेरिकी विरोधी कम्युनिस्ट गुट का समर्थन किया. हालांकि, 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने चीन का दौरा कर दोनों देशों के संबंध सुधारने की कोशिश की.

छोटे कद के नेताओं की बड़ी चुनौती

इन तीनों नेताओं की लंबाई भले ही औसत से कम रही हो, लेकिन इनके फैसलों ने अमेरिका की नीतियों को हिला कर रख दिया. स्टालिन ने शीत युद्ध की शुरुआत की, किम जोंग उन ने परमाणु शक्ति के जरिए अमेरिका को चुनौती दी, और माओत्से तुंग ने चीन को साम्यवादी महाशक्ति बनाकर अमेरिका के प्रभाव को कमजोर किया.

जेलेंस्की भी इसी राह पर?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की लंबाई 5 फीट 7 इंच (170 सेमी) है. वे भी अमेरिका के साथ टकराव के दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने हाल ही में लंदन पहुंचकर अपने बयान में अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के प्रति नरमी दिखाई. जेलेंस्की हो या कोई भी नेता हो ट्रंप जैसे नेता के सामने बिल्कुल भी न झुकना और व्हाइट हाउस में ही मीडिया के सामने किसी समझौतें को इनकार कर देना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. हालांकि अमेरिका ने एक्शन लेते हुए यूक्रेन को दी जाने वाली सभी मदद भी रोक दी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  यहाँ जाने कैसे करे ऑनलाइन
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL