शाहरुख खान ने मन्नत छोड़ दिया है. अब वो मुंबई के आलीशान पाली हिल, खार में दो शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहेंगे. जोकि उन्होंने तीन साल के लिए 8.67 करोड़ रुपए में किराए पर लिया है. उनके इस कदम की चर्चा काफी जोरों पर चल रही है. HT.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, खान अस्थायी रूप से अपने मन्नत बंगले से बाहर जा रहे हैं क्योंकि बंगले में रेनोवेशन का काम चल रहा है. जिसके पूरा होने में दो साल का वक्त लग सकता है.
शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे-आर्यन, सुहाना और अबराम-बांद्रा के पाली हिल में एक ऊंची इमारत में एक शानदार चार मंजिल के अपार्टमेंट में ट्रांसफर होंगे. जैसा कि खान परिवार मन्नत के पास अपने अस्थायी घर में जाने की तैयारी कर रहा है. आइए आपको शाहरुख खान के नए रेजिडेंस की 5 खास बातें बताते हैं.
शाहरुख खान ने इनसे लिया किराए पर घर
Zapkey.com द्वारा प्राप्त प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, शाहरुख खान ने भगनानी परिवार से दो डुप्लेक्स किराए पर लिए हैं. पहला डुप्लेक्स एक्टर जैकी भगनानी और बहन दीपशिखा देशमुख से किराए पर लिया गया है. फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने शाहरुख खान को दूसरा डुप्लेक्स किराए पर दिया है.
ये भी पढ़ें
मंथली रेंट और सिक्योरिटी डिपॉजिट
दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट 36 महीने के लिए लीज पर दिए गए हैं. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, पहले डुप्लेक्स का मासिक किराया 11.54 लाख रुपए है, साथ ही 32.97 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट है, और दूसरे डुप्लेक्स का मासिक किराया 12.61 लाख रुपए प्रति माह है, साथ ही 36 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट है.
कैसी है बिल्डिंग
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डाक्युमेंट्स के अनुसार, दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट खार के पाली हिल एरिया में पूजा कासा बिल्डिंग में स्थित हैं. शाहरुख खान ने पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर अपार्टमेंट किराए पर लिया है. इमारत में कुल 15 मंजिल और एक सर्विस फ्लोर है.
मन्नत और नए घर के बीच की दूरी
पाली हिल और मन्नत बंगले के बीच की दूरी लगभग 3 किमी है, और दोनों स्थानों के बीच कार से यात्रा करने में 10 से 20 मिनट लगेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता का मन्नत बंगला दिसंबर 2024 से खबरों में है, जब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने 9 नवंबर को महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (एमसीजेडएमए) के साथ आवेदन किया था, जिसमें कुल निर्मित क्षेत्र में 616.02 वर्ग मीटर जोड़ने के लिए एनेक्सी में दो अतिरिक्त मंजिलें जोड़ने की मांग की गई थी.
अब कौन होंगे नए पढ़ोसी
पाली हिल कई बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों का घर है. कई हाई नेटवर्थ वैल्यू वाले व्यक्तियों ने वहां घर खरीदे हैं. स्थानीय दलालों के अनुसार, कई लग्जरी हाउिसंग प्रोजेक्ट की प्रति वर्ग फुट दर 1 लाख रुपए प्रति वर्ग फुट और उससे अधिक है. स्थानीय दलालों के अनुसार, फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और विक्की भगनानी सहित अन्य लोगों के पास पूजा कासा बिल्डिंग में अपार्टमेंट हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login