
लॉरेंस विश्नोई,गोल्डी बराड़, जितेंद्र गोगी
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बाद अब एक्शन मोड भी शुरू हो चुका है. गृह मंत्री अमित ने साफ कर दिया दिल्ली में अब गुंडाराज नहीं चलेगा. शुक्रवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली को अपराध मुक्त करने के लिए इंटरस्टेट गैंग और गैंगस्टर के खिलाफ काफी सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.
गृह मंत्रालय में हुई बैठक में गैंगस्टर के सफ़ाए की रणनीति भी तय की गई. दिल्ली में सक्रिय गैंगस्टर की हिटलिस्ट जल्द ही तैयार की जाएगी. प्रशासन गैंगस्टर के नेक्सस को तोड़ने का काम करेगा. ताकि कनेक्शन खत्म हो जाए. आने वाले दिनों में गुर्गों की धरपकड़ तेज होगी. जेल में बंद गैंगस्टर पर नकेल कसी जाएगी. इसके साथ ही सभी की संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा.
विदेश में बैठे गुंडे भी लिस्ट में शामिल
विदेश में बैठकर हिंदुस्तान में गैंग को ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर्स पर भी शिकंजा कसने की तैयार हो रही है. विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर भारत में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान भी शुरू हो चुकी है. इनमें कई नाम गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं. आतंकी अर्श डल्ला जिसकी लोकेशन कनाडा है और वो जयादातर समय कनाडा मे ही रहता है. गोल्डी बराड़, गैंगस्टर हिमाशु भाऊ, गैंगस्टर साहिल हिमांशु भाऊ का बेहद करीबी, लकी पटियाला, कौशल चौधरी, जग्गू भगवानपुरिया, जग्गा धुरकोट USA जैसे नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
जग्गा मूल रूप से पंजाब के धुरकोट इलाके का रहने वाला है और लंबे वक्त से कनाडा और USA में रह रहा है, जग्गा लॉरेंश का बेहद करीबी बताया जाता है और विदेशी धरती पर लॉरेंस के गुर्गों को शेल्टर देने या शेफ हाउस अरेंज करने का जिम्मा जग्गा धुरकोट के जिम्मे होता है.
वीरेंद्र चारण मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है चूरू के सुजानगढ़ का रहने वाला है सुखदेव सिंह गोगमेडी केस में वांटेड है ये रोहित का खास है.राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है अमरजीत बिश्नोई को एजेंसियों ने पकड़ लिया था लेकिन राजनीति शरण के चलते ये आजाद घूम रहा है और लॉरेश रोहित गोदारा का खास है.
इन गैंगस्टरों पर भी होगा एक्शन
गैंगस्टर काला राणा का भाई है नोनी राणा जिनसे हाल में हरियाणा में डबल मर्डर करवाया दोनो भाई हरियाणा के रहने वाले है काला फिलहाल भारत की जेल में बंद है और नोनी इटली से लॉरेंस के गैंग को मजबूत कर रहा है.चूरू का रहने वाला है रोहित का खास है. राजस्थान के सीकर का रहने वाला है और दुबई के होते हुए कनाडा में दाखिल हुआ रोहित के लिए काम करता है.
नीरज बवाना,नवीन बाली गैंग,नासिर-छेनू गैंग से जुड़े गुर्गे ,हाशिम बाबा गैंग,काला जठेड़ी,जितेंद्र गोगी गैंग, रोहित गोदारा ,लेडी डॉन चीनू के नाम शामिल हैं. ऑपरेशन गैंगस्टर को लेकर शनिवार को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में बाकायदा तमाम स्पेशल सीपी, जॉइंट सीपी, जिले के तमाम डीसीपी के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बैठक की है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login