एपल का पहला कंप्यूटर नीलामी के लिए पूरी तरीके तैयार है. इस कंप्यूटर का नाम “बेविले” एपल-1 है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कंप्यूटर RR Auction द्वारा नीलामी में रखा गया है. बात इसकी कीमत की करें तो इसकी कीमत 3 लाख डॉलर (लगभग 2.62 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. इस कंप्यूटर को एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने मिलकर बनाया था. आज सिर्फ कुछ ही ऐसे कंप्यूटर बचें हैं. नीलामी में रखा गया यह कंप्यूटर बिल्कुल अच्छे हालत में है. इसकी बोर्ड पर कोई खराबी या पीलिंग नहीं है.
ओरिजिनल मैन्युअल भी है शामिल
इस कंप्यूटर के साथ एक ओरिजिनल मैन्युअल भी है. इसमें एपल के 12वें कर्मचारी डेनियल कोटके का हाथ से लिखा नोट भी शामिल है. इसके अलावा, नीलामी में स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किए गए दो चेक भी रखे गए हैं. इनकी कीमत 25,000 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) हो सकती है.
इतनी है कीमत
इस नीलामी में कुछ और एपल प्रोडक्ट भी बिक रहे हैं. एपल का Apple II कंप्यूटर. इसमें एक रेयर Rev. 0 लॉजिक बोर्ड और बिना वेंट वाला केस है. इसकी कीमत लगभग 30,000 डॉलर (लगभग 24 लाख रुपये) हो सकती है. एक और दिलचस्प आइटम एपल का Macintosh Portable प्रोटोटाइप है. यह एक क्लीयर केस में रखा गया है. इसकी कीमत 50,000 डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) से भी अधिक हो सकती है.
ये भी पढ़ें
इससे पहले इन प्रोडक्ट की हुई थी नीलामी
इस नीलामी में एपल के प्रोटोटाइप भी शामिल हैं. पहले iPod Classic, iMac G3, Power Mac G4 Cube, Power Macintosh, और Macintosh TV के प्रोटोटाइप, जो हजारों डॉलर में बिक सकते हैं. पिछले नीलामी में एपल के पुराने प्रोडक्ट की भारी डिमांड रही है.
पहले भी एपल-1 कंम्प्यूटर 5 लाख डॉलर से अधिक में बिक चुका है. वहीं 2007 का पहला जनरेशन iPhone 2023 में 1.90 लाख डॉलर में बिका था. एपल का पहला पर्सनल कंप्यूटर “लिसा” भी 80,000 डॉलर में बिका था. वहीं स्टीव जॉब्स के पुराने बर्कनस्टॉक सैंडल्स 2.18 लाख डॉलर में बिके थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login