आप में से ज्यादातर लोग कुछ भी सर्च करने के लिए Google Search इंजन पर ही जाते हैं. सर्च रिजल्ट में आपकी या किसी की दूसरे की पर्सनल डिटलेस्ट अवेलेबल होती हैं. अगर ये डिटेल्स आप हटाना चाहते हैं और इनमें कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. गूगल ने सर्च रिजल्ट से पर्सनल डिटेल्स को हटाना और एडिट करना आसान कर दिया है. गूगल ने अपना इंटरफेस बदल दिया है. ये कैसे काम करेगा इसकी पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.
गूगल सर्च से ऐसे हटाएं अपनी इंफॉर्मेशन
अब आपको गूगल पर सर्च रिजल्ट के सामने शो हो रही थ्री डॉट्स पर क्लिक कर करेंगे तो एक नया इंटरफेस देखने को मिलेगा. यहां पर आप इंफॉर्मेशन रिमूव करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको तीन ऑप्शन शो होंगे. जिसमें It shows my personal info, I Have a legal remove request और its outdated I want to request a refresh शामिल हैं. आप इनमें से कोई सलेक्ट कर सकते हैं.
तीनों ऑप्शन में मिलेगी ये सुविधा
- It shows My Personal Info: इस ऑप्शन में आपको मोबाइल नंबर, EMAIL एड्रेस, होम एड्रेस, लॉग इन क्रेडेंशियल्स और क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी चीजें हटा सकते हैं. आपकी रिक्वेस्ट को गूगल रिव्यू कर के पर्सनल डिटल को हटा दिया जाएगा.
- I Have a Legal Remove Request: इस ऑप्शन में आपको गूगल पर पड़ा हुआ कंटेट हटाने का मौका मिलत है. इसमें वो कंटेंट शामिल हैं जो गूगल की प्रोडक्ट पॉलिसी का उल्लंघन करती है.
- Its Outdated I want to Request a Refresh: इस ऑप्शन में आप खुद की अवेलेबल इंफॉर्मेशन को अपडेट कर सकते हैं. गूगल इन सभी रिक्वेस्ट को रिव्यू करता है. गूगल रिव्यू के आधार पर एक्शन लेता है.
ये भी पढ़ें
गूगल का ये टूल भी है बढ़िया
गूगल का रिजल्ट्स अबाउट यू फीचर भी काम का है. ये पर्सनल इंफॉर्मेशन के लिए सर्च रिजल्ट को स्कैन करने और रिमूव करने के लिए टूल्स ऑफर करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login