
औरंगजेब को पाकिस्तान के लोग आदर्श शासक मानते हैं.
संभाजी महाराज पर बनी छाव आने के बाद मुगल शासक औरंगजेब फिर से सुर्खियों में हैं. मुगल के अंतिम प्रभावशाली शासक माने जाने वाले औरंगजेब को भारतीय इतिहास में एक दुर्दांत शासक बताया गया है, लेकिन भारत से ही अलग होने वाले मुल्क पाकिस्तान में औरंगजेब को आदर्श शासक माना जाता है.
पाकिस्तान के कई इलाकों में आज भी सड़कों और चौक-चौराहों का नाम औरंगजेब के नाम पर रखा गया है. पाकिस्तान के इतिहासकार औरंगजेब को सबसे बेहतरीन शासक की उपाधि भी देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि औरंगजेब पर क्यों पाकिस्तान के लोग जान छिड़कते हैं?
लाहौर से खास कनेक्शन
औरंगजेब जब शासक था, तो लाहौर से उसका सबसे पसंदीदा शहर था. यहां के प्रसिद्ध बादशाही मस्जिद का निर्माण भी औरंगजेब ने ही कराया था. औरंगजेब के समकालीन भीमसेन सक्सेना अपनी किताब तारीख-ए-दिलकुशा में लिखते हैं- 1658 में जब औरंगजेब ने खुद को शासक घोषित किया, तो दारा शिकोह लाहौर की तरफ भाग निकले.
सक्सेना के मुताबिक औरंगजेब ने उसे पकड़ने के लिए खुद बिसात बिछाई, जब शिकोह पकड़ा गया तो उसके सिर को काटकर लाहौर के आसपास घुमाया गया.
लाहौर में इसके बाद औरंगजेब ने कई ऐसी योजनाएं चलाई, जिसकी चर्चा आज भी होती है. इनमें तीर्थयात्रा और मस्जिद के साथ-साथ सूफी संतों को तवज्जो देना शामिल था.
आदर्श मुस्लिम शासक की पहचान
पाकिस्तानी इतिहासकार मुबारक अली ने अपने शोधपत्र में पाकिस्तानी टेक्स्टबुक्स में लिखते हैं- अकबर की आलोचना इसलिए की जाती है, क्योंकि उसने अपने शासन के दौरान मुस्लिम पहचान को खतरे में डाला, लेकिन औरंगजेब ने इसे बढ़ाया, जिससे एशिया के सबसे बड़े मुल्क में मुसलमानों की पकड़ मजबूत बनी रही.
औरंगजेब ने अपने शासन के दौरान दक्षिण और कोलकाता को भी जोड़ने का काम किया. मुगल के अन्य किसी भी शासकों की तुलना में औरंगजेबा का साम्राज्य सबसे बड़ा था.
औरंगजेब ने अपने शासन काल में जजिया लगाकर और संगीत पर प्रतिबंध कर इस्लामी कानूनों को एशिया के सबसे बड़े मुल्क में फिर से लागू करने का काम किया.
अपने पूर्वजों की तुलना में औरंगजेब ने आखिरी वक्त काफी ही आराम से बिताए. अंतिम संस्कार को लेकर भी औरंगजेब ने कोई ख्वाहिश जाहिर नहीं की थी, जबकि औरंगजेब से पहले के कई मुगल और अन्य मुस्लिम शासकों का मकबरा काफी भव्य बनवाया गया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login