• Sat. May 10th, 2025 11:15:17 AM

IND vs BAN: सामने आया बांग्लादेश का प्लान, इन खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया को हराने का दावा

ByCreator

Feb 19, 2025    150830 views     Online Now 268
IND vs BAN: सामने आया बांग्लादेश का प्लान, इन खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया को हराने का दावा

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने टीम इंडिया को हराने का दावा किया हैImage Credit source: PTI

चमचमाती चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए 8 टीमों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. पाकिस्तान और दुबई में 19 दिनों तक ये टूर्नामेंट पूरे जोर-शोर से खेला जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान में हो चुकी है और अब नजरें टूर्नामेंट के अगले मैच पर हैं, जो दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में आमने-सामने हैं भारत और बांग्लादेश. इस मुकाबले को देखते हुए दावेदार तो टीम इंडिया को ही माना जा रहा है लेकिन बांग्लादेश हार मानने को तैयार नहीं है. मैच से एक दिन पहले ही बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं और भारत के खिलाफ भी उनके पास जीत का प्लान है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार 20 फरवरी को टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से होगी. वर्ल्ड कप 2023 के बाद दोनों टीमों की इस फॉर्मेट में ये पहली ही टक्कर है. पिछली बार टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के जीत दर्ज कर ली थी और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. खास तौर पर, जिस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट से ठीक पहले इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, उसे देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा.

मगर इन सब चुनौतियों और हकीकत के बावजूद बांग्लादेशी कप्तान शांतो बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरने का दावा कर रहे हैं. शांतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दम भरते हुए कहा कि उनकी टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी अन्य टीम को हराने का माद्दा रखती है. बांग्लादेशी कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी फॉर्मेट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि हर टीम इस खिताब को जीतने में काबिल है. उन्होंने कहा, “हमारी टीम काफी संतुलित है और हमें यकीन है कि हम किसी को भी हरा सकते हैं…अगर हम अपनी योजनाओं को सही से उतार पाएं तो किसी भी टीम को हरा सकते हैं.”

See also  कोलकाता में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता

भारत के खिलाफ मैच को लेकर बांग्लादेशी कप्तान ने अपने प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि उनके तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं. युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा, अनुभवी पेसर तस्कीन अहमद, धाकड़ ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज और मेहमुदुल्लाह जैसे खिलाड़ियों के भरोसे जीत का ख्वाब देख रहे शांतो ने कहा, “जाहिर तौर पर ऑलराउंडर हमेशा ही टीम में संतुलन लेकर आते हैं और हमारे पास कई बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि कल वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL