• Sat. Feb 22nd, 2025

UP Board 10th Math Paper 2024 PDF Download: परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और तैयारी के टिप्स

ByCreator

Feb 18, 2025    150827 views     Online Now 399

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं गणित परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जरुरी है कि वो पिछले सालों के प्रश्व पत्र पढ़ें और उसके हिसाब से तैयारी करें. यहां हम आपको यूपी बोर्ड 10वीं गणित पेपर 2024 की PDF डाउनलोड करने का लिंक, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और तैयारी के टिप्स दे रहे हैं. ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से करें और गणित के विषय में

UP Board 10th Math 2025 से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं.
  • सभी प्रश्न अनिवार्य है.
  • इस प्रश्न-पत्र के दो भाग हैं खंड “अ” और खंड “ब”.
  • खंड “अ” में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनके उत्तर केवल O.M.R. उत्तर पत्रक पर ही देने हैं.
  • O.M.R. उत्तर पत्रक पर उत्तर अंकित किए जाने के पश्चात उसे काटें नहीं तथा इरेज़र (Eraser), व्हाइटनर आदि का प्रयोग न करें.
  • प्रश्न-पत्र में 50 अंकों के वर्णात्मक प्रश्न हैं.
  • खंड “ब” में कुल 6 प्रश्न हैं.
  • प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट लिख दिया गया है कि उसके कितने खंड हल करने हैं.
  • सभी उत्तर क्रमानुसार और सुव्यवस्थित अंकित करें.
  • उत्तर लिखते समय प्रश्न संख्या अवश्य लिखें.
  • यदि एक प्रश्न के लिए स्थान अपर्याप्त है, तो उत्तर-पुस्तिका के बाएं पृष्ठ पर अंकित करें और पृष्ठ को काट दीजिए. उस पृष्ठ पर कोई भी हल नहीं लिखिए.
  • जिन प्रश्नों के हल में चित्रांकन आवश्यक है, उनमें स्वच्छ एवं शुद्ध चित्र अवश्य बनाएं। बिना चित्र के हल अधूरे एवं अशुद्ध माने जाएंगे.

यूपी बोर्ड के क्लास 10 के गणित विषय में पूछे गये सवाल

एक त्रिघात बहुपद के अधिक-से-अधिक शून्यकों की संख्या होगी
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1

See also  केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले

भाज्य, भाजक, भागफल एवं शेषफल में सम्बन्ध होगा:
(A) भाज्य = शेषफल × भागफल + भाजक
(B) भाजक × भाज्य = भागफल + शेषफल
(C) भाज्य = भाजक × भागफल + शेषफल
(D) भाजक ÷ भाज्य = भागफल × शेषफल

रैखिक समीकरण x + 2y + 5 = 0 तथा -3x – 6y + 1 = 0 के युग्म का हल होगा:
(A) अद्वितीय
(B) दो
(C) अपरिमित रूप से अनेक
(D) अयुक्ति में से कोई नहीं

समान्तर श्रेणी −5,−1,3,7,… का सार्व अंतर होगा:
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

UP Board Class 10th Math 2024 Paper PDF

UP Board Class 10th Math Paper 2024 PDF Download

UP Board 10th Math Paper 2024: परीक्षा के लिए तैयारी के टिप्स

  • NCERT और यूपी बोर्ड की किताबों से पढ़ें.
  • हर दिन कम से कम 2-3 घंटे गणित की प्रैक्टिस करें.
  • पुराने वर्षों के प्रश्न पत्र (Previous Year Papers) हल करें.
  • त्रिकोणमिति और ज्यामिति पर विशेष ध्यान दें.
  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें और समय प्रबंधन सीखें.
  • पिछले 5 वर्षों के यूपी बोर्ड गणित प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

यूपी बोर्ड 10वीं गणित परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए सही रणनीति और नियमित अभ्यास बहुत जरूरी है. ऊपर दिए गए PDF डाउनलोड लिंक, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का सही उपयोग करें और अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL