• Sat. Feb 22nd, 2025

Bihar News: नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर लालू यादव बोले- ‘डबल इंजन सरकार आमजनों की सुरक्षा की बजाय अपने प्रचार-प्रचार में लगी हुई है’

ByCreator

Feb 16, 2025    150833 views     Online Now 328

कुंदन कुमार/पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के नेताओं ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर कहा कि डबल इंजन सरकार आमजनों की सुरक्षा की बजाय अपने प्रचार-प्रचार में लगी हुई है.   

घायलों का समुचित इलाज कराए जाने की मांग

वहीं, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉक्टर मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्य सभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, बिनु यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, सुरेश पासवान, शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश  कोषाध्यक्ष मो कामरान, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, विधान पार्षद कारी मो शोहैब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद के अन्य नेताओं ने नई दिल्ली स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है. 

राजद ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की 

नेताओं ने आगे कहा कि इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती तथा प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है. आमजनों तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बजाय वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी विशेष व्यवस्था तक ही सरकार सीमित है. रेलवे के द्वारा सुरक्षा में बरती गई लापरवाही और रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाने के कारण ही इस तरह की घटनाएं हुई है. इस घटना पर रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तत्काल उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए. साथ ही भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और इसमें दोषी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. राजद इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ हमदर्दी का इजहार करते हुए परिवार को दुख सहने की सहनशक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.

See also  हैदराबाद में BJP कैंडिडेट का मस्जिद की तरफ इशारा...और मच गया बवाल, भड़के ओवैसी | BJP candidate points towards mosque in Hyderabad creates ruckus Owaisi gets angry

ये भी पढ़ें- Bihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर CM नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL