![रजत पाटीदार ही नहीं, इंदौर के इन 11 खिलाड़ियों ने दिखाया है दम, चौंकाने वाले हैं नाम रजत पाटीदार ही नहीं, इंदौर के इन 11 खिलाड़ियों ने दिखाया है दम, चौंकाने वाले हैं नाम](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/rajat-patidar-rcb-captain-.jpg)
इंदौर के खिलाड़ियों की प्लेइंग XI. (Photo: PTI)
रजत पाटीदार सुर्खियों में छाए हुए हैं. वजह है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी. दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्में पाटीदार को RCB की टीम ने गुरुवार 13 फरवरी को आईपीएल 2025 के लिए टीम की कमान सौंपी है. इसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बता दें वो भारत के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेल चुके हैं और पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट में एक बड़ा नाम बनाया है. लेकिन रजत पाटीदार इंदौर के पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने अपना दम दिखाया है. इस शहर से राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्गज खिलाड़ी निकल चुके हैं, जिनके नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आज हम ऐसे ही 11 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
इंदौर से IPL 2025 का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी
रजत पाटीदार के अलावा वेंकटेश अय्यर भी उन्हीं के शहर से आते हैं. उनका जन्म भी इंदौर में ही हुआ था. आईपीएल 2025 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले हैं. केकेआर की टीम ने उन्हें ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. वो आईपीएल 2025 के ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. वेंकटेश अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें वो टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके हैं. इंदौर के एक्टिव खिलाड़ियों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान भी आज एक बड़ा नाम हैं.
आवेश टीम इंडिया के लिए 8 वनडे और 25 टी20 खेल चुके हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 9.75 करोड़ में खरीदा था. ऑलराउंडर जलज सक्सेना भारत के घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. 38 साल का ये दिग्गज क्रिकेटर फर्स्ट क्लास में 6965 रन बनाने के साथ 478 विकेट चटका चुका है. उनका जन्म भी इंदौर में ही हुआ था. उन्होंने 2005 से 2016 तक मध्य प्रदेश के लिए खेला, उसके बाद केरल की टीम से जुड़ गए. आईपीएल 2025 में वो अनसोल्ड रहे थे.
कोई कोच, किसी के नाम पर ट्रॉफी
अभी तक आपको इंदौर के एक्टिव खिलाड़ियों के बारे में बता रहे थे. अब बात करते हैं, इस शहर से निकले दिग्गजों की. इसमें सबसे पहला नाम टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का है. उनका जन्म भी इंदौर में ही हुआ था. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के बजाय कर्नाटक के लिए खेले. उन्होंने भारतीय टीम की ओर 500 से ज्यादा मैचों हिस्सा लिया और 24 हजार से ज्यादा रन ठोके. वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं. बाद में वो भारत की अंडर-19 और नेशनल टीम के कोच बने.
इसके अलावा भारत की घरेलू टी20 ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली के नाम पर है, जो इंदौर से ही ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले थे. वहीं भारत का घेरलू अंडर-23 फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट भी इंदौर के खिलाड़ी के नाम पर होता है. वो प्लेयर हैं सीके नायडू. उन्होंने आजादी से पहले भारत के लिए 7 टेस्ट खेले थे. संन्यास के बाद घरेलू क्रिकेट में वो इंदौर की होलकर टीम के लिए खेलने लगे थे. इंदौर में ही उन्होंने अतिम सांस भी ली थी. इनके अलावा मौजूदा भारतीय अंपायर और खिलाड़ी नीतिन मेनन भी इंदौर में ही जन्मे थे. वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अमय खुरसिया, दिग्गज घरेलू क्रिकेटर अब्बास अली और संजय जगदाले का नाता भी इसी शहर से रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login