अमेरिकी टीचर मार्क फोगेल रिहा होकर अमेरिका वापस आ गए हैं. फोगेल को रूस की ओर से हिरासत में लिया गया था. व्हाइट हाउस ने इसे एक कूटनीतिक पहल बताया है, जिससे यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने के लिए वार्ता को बढ़ावा मिल सकता है. 63 साल पूर्व राजनयिक फोगेल व्हाइट हाउस जाने से पहले मंगलवार की देर शाम वाशिंगटन डीसी के बाहर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे थे. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका स्वागत किया.
ट्रंप के बगल में खड़े होकर फोगेल ने अमेरिका झंडे को अपने कंधो पर लपेटा और कहा, “मैं इस समय दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं.” फोगेल पेन्सिल्वेनिया के रहने वाले हैं, वह आज शाम तक अपने परिवार से मिल सकते हैं. ट्रंप से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह हमेशा ट्रंप के आभारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें
“When I saw [Marc Fogel’s] mother at a rally, she said, ‘If you win, will you get my son out?’ I promised her—shes 95 years old—and I said, ‘Well get him out,’ and we got him out pretty quickly.” President Donald J. Trump 🇺🇸 pic.twitter.com/jQ681LMxgD
— President Donald J. Trump (@POTUS) February 12, 2025
एक अमेरिकी बंधक को रिहा कराएंगे ट्रंप
ट्रंप ने बताया कि बुधवार को एक और अमेरिकी को रिहा किया जाएगा, हालांकि उन्होंने उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया और यह भी नहीं बताया कि वो किस देश से है, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह कोई ‘बहुत खास’ व्यक्ति है.
राष्ट्रपति ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने फोगेल के बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है, लेकिन फोगेल ने रूसी नेता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘मुझे क्षमा प्रदान करने में वे बहुत उदार और राजनेता जैसे हैं.” ट्रंप से जब पूछा गया कि फोगेल की रिहाई की शर्ते क्या थी, अमेरिका ने उनके बदले रूस को क्या दिया. तो ट्रंप ने इसका जवाब नहीं दिया और कहा कि ये डील ‘वेरी फेयर’ है.
कब हुई थी फोगेल की गिरफ्तारी
फोगेल को अगस्त 2021 में गिरफ्तार किया गया था और वह 14 साल की जेल की सज़ा काट रहा थे. फोगेल के परिवार और चाहने वालो ने कहा कि वह मेडिकल के हिसाब से निर्धारित मारिजुआना के साथ यात्रा कर रहे थे और उसे दिसंबर में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की ओर से गलत तरीके से हिरासत में लिया गया घोषित किया गया था.
ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने कहा कि अमेरिका और रूस ने फोगेल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक वार्ता की थी. उन्होंने भी यह नहीं बताया कि सौदे अमेरिका ने रूस को क्या दिया. पिछली वार्ताओं में कभी-कभी अमेरिका या उसके सहयोगियों की ओर से रूसियों की पारस्परिक रिहाई शामिल रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login