![Chhaava: विकी कौशल की 'छावा' में नहीं दिखेगा अब ये सीन, सेंसर बोर्ड ने बदले कई डायलॉग, इतने घंटे की होगी फिल्म Chhaava: विकी कौशल की 'छावा' में नहीं दिखेगा अब ये सीन, सेंसर बोर्ड ने बदले कई डायलॉग, इतने घंटे की होगी फिल्म](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/chhaava-vicky-kaushal-cbfc-replaced-dialogues.jpg)
छावा में सेंसर बोर्ड ने बदले ये डायलॉग
विकी कौशल की Chhaava का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जहां पिक्चर में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं. साथ ही अक्षय खन्ना औरंगजेब बन रहे हैं. रिलीज से पहले फिल्म को सेंसर प्रोसेस पूरा करना होता है, जिसमें आते ही CBFC ने फिल्म में कई बदलाव कर दिए हैं. कौन सा सीन हटाया गया है और किन डायलॉग को बदला गया है, जान लीजिए.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यू/ए 16 प्लस के साथ ‘छावा’ को हरी झंडी दिखा दी है. हालांकि, कुछ डायलॉग्स में बदलाव किया गया है. फिल्म के आखिर में एक ऑडियो टेक्स्ट डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा गया है. इसमें उस बुक का नाम मेंशन करना होगा, जिसपर पूरी फिल्म बेस्ड है.
फिल्म से उड़ाया गया ये सीन
दरअसल फिल्म में एक सीन था, जिसमें मराठा वॉरियर्स को साड़ी पहने हुए दिखाया गया है. हालांकि, CBFC ने मेकर्स को वो सीन हटाने के लिए कहा है. यानी अब वो सीन फिल्म में दिखने को नहीं मिलेगा. वहीं फिल्म में एक जगह पर गाली थी, जिसे म्यूट कर दिया गया हैं. वहीं आमीन शब्द को जय भवानी से रिप्लेस किया गया है. और क्या-क्या बदला गया है? यहां देखिए
ये भी पढ़ें
1. 16 साल को 14 साल से बदला गया
2. 22 साल का लड़का को 24 साल का लड़का से रिप्लेस किया
3. 9 साल को कई साल से बदला
कुछ और डायलॉग्स बदले गए हैं. जहां पहला डायलॉग था- ‘मुगल सल्तनत का जहर’. अब उसे उस समय, ‘कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे.’ ‘वहीं खून तो आखिर मुगलों का है’ को ‘खून तो है औरंग का ही’.
कितना है फिल्म का रनटाइम?
विकी कौशल की ‘छावा’ का रनटाइम 161.50 मिनट है. यानी फिल्म 2 घंटे 41 मिनट and 50 सेकंड की है. इसे Laxman Utekar ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को लेकर मुंबई में सबसे तगड़ा बज है. हालांकि, विकी से काफी ज्यादा उम्मीदें भी है. फिल्म के ट्रेलर को काफी प्यार मिला था. इस वक्त विकी कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म के प्रमोशंस में लगे हुए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login