परवेज खान, शिवपुरी. तीन पटवारियों और दो मंत्रालयिक कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. लापरवाही बतरने पर यह कार्रवाई की गई है. आइए जानते आखिर किस मामले में पटवारियों और मंत्रालयिक कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है.
दरअसल, शनिवार को पिछोर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता दरबार आयोजित किया था. लोगों को उम्मीद थी कि उनकी समस्याओं का निदान हो जाएगा. लेकिन सिंधिया के जनता दरबार से जाते ही लोगों के सामने ही उनकी सभी शिकायतों को रद्दी की टोकरी फेंक दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरबार में बवाल: बर्खास्त शिक्षक ने पेट्रोल उड़ेलकर की आत्मदाह की कोशिश, जानिए किस बात से था नाराज
यह करतूत कैमरे कैद हो गया और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पूरे मामले में पांचों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि जनता दरबार में बर्खास्त शिक्षक भुपेंद्र गुप्ता ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की थी.
इसे भी पढ़ें- MP के इस जिला न्यायालय परिसर में बनी पहली संविधान वाटिका, चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने किया लोकार्पण, जानिए क्या है इसकी खासियत
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X