![बीजेपी को बधाई और AAP-कांग्रेस को नसीहत... दिल्ली रिजल्ट पर जानें किस नेता ने क्या कहा बीजेपी को बधाई और AAP-कांग्रेस को नसीहत... दिल्ली रिजल्ट पर जानें किस नेता ने क्या कहा](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/arvind-kejriwal-and-pm-modi-1.jpg)
अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी
दिल्ली में 27 साल के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने कुल 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को बिना किसी सीट के खाली हाथ रहना पड़ा. इस बीच, बीजेपी की प्रचंड जीत और आम आदमी पार्टी की हार पर देशभर के तमाम बड़े राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आइए एक-एक करके जानते हैं दिल्ली चुनाव को लेकर अलग-अलग विचारधारा वाले नेताओं की प्रतिक्रिया.
दिल्ली के लोगों ने BJP को अपना जनादेश दिया- एचडी देवगौड़ा
दिल्ली चुनाव के नतीजे पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवगौड़ा ने भी प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी सबसे मजबूत नेता हैं और दुनिया ने उन्हें मान्यता दी है. भारत एक विशाल देश है, जिसमें 140 करोड़ लोग हैं, जो विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं से आते हैं. दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को अपना जनादेश दिया है. मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बधाई देता हूं. इन सभी ने 27 साल बाद दिल्ली में पार्टी की सफलता के लिए मिलकर काम किया है.’
#WATCH | #DelhiElections2025 | Former Prime Minister of India & Rajya Sabha MP, HD Devegowda says, “He (PM Narendra Modi) is the strongest leader and the world has recognised him. India is a vast country with 140 crore people, from different cultures, languages, and traditions… pic.twitter.com/zi1zeEFCvq
— ANI (@ANI) February 8, 2025
इंडिया अलायंस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए- डी राजा
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को इंडिया अलायंस को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा, ‘यह धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दलों, इंडिया ब्लॉक पार्टियों के बीच असहमति के कारण है. विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी को आने वाले दिनों में इंडिया अलायंस को मजबूत करने के तरीके पर गंभीर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.’
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | On #DelhiElections2025 results, CPI leader D Raja says, “… It is because of disunity among the secular democratic parties, among the INDIA bloc parties… Particularly the Congress party must do serious introspection on how to strengthen the INDIA pic.twitter.com/8dT4ROU3hp
— ANI (@ANI) February 8, 2025
वे गलत तरीकों से जीते हैं- संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘सरकार का पूरा मंत्रिमंडल और साथ ही विभिन्न राज्यों के सीएम और लाखों अन्य लोग (चुनाव प्रचार के लिए) दिल्ली चले आए. बहुत सारा पैसा खर्च किया, और दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दायर किए, मतदाता सूची में गड़बड़ी थीं, जैसा कि महाराष्ट्र में हुआ था, जहां बीजेपी जीती थी, और ऐसा ही दिल्ली में भी हुआ. लोग जानते हैं कि वे गलत तरीकों से जीते हैं.’
#WATCH | #DelhiElectionResults | Mumbai: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “The entire Cabinet of the government as well as CMs of various states along with lakhs of other people moved to Delhi (for election campaigning)… Spent a lot of money, and filed false lawsuits on pic.twitter.com/12IUjYVZpA
— ANI (@ANI) February 8, 2025
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर किया कटाक्ष
पूर्व AAP नेता और कवि कुमार विश्वास ने बीजेपी को बधाई दिया है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, माइक्रो लेवल मैनेजमेंट किया. 13 साल पहले भारत में राजनीतिक पुनर्जागरण की लहर आई थी, जहां से कुछ अच्छा हो सकता था, वो पूरा युद्ध, वो पूरा संघर्ष. पतन एक बेशर्म आदमी, एक आत्म-अवशोषित, असुरक्षित व्यक्ति के कारण हुआ जिसने दुर्योधन की तरह काम किया. मेरा मानना है कि ये सिर्फ़ पहली हार है.’
#WATCH | On #DelhiElectionResults, former AAP leader and poet Kumar Vishwas says, “I congratulate the people of BJP…PM Modi and HM Amit Shah played a very important role, did micro-level management…13 years ago, a wave of political renaissance came in India, from where pic.twitter.com/3Mmv7xbjBu
— ANI (@ANI) February 8, 2025
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
झारखंड की सत्तारूढ़ जेएमएम पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिल्ली चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को बधाई देता हूं. अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है और पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं. बेहतर सड़कें, स्कूल, साफ पानी. उन्होंने हर चीज का वादा किया है. इसलिए उन्हें इसे पूरा करना चाहिए.’ वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वो सत्ता में आने वालों को शुभकामनाएं देता हूं.
#WATCH | Ranchi: On #DelhiElections2025 results, Jharkhand CM Hemant Soren says, “…I extend best wishes to those who will come to power” pic.twitter.com/pNazbHTVUW
— ANI (@ANI) February 8, 2025
छल-कपट का राज खत्म हो गया: प्रताप सिंह बाजवा
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘दिल्ली में AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही छल-कपट, झूठ और खोखले वादों का राज खत्म हो गया. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक बार कहा था, ‘अगर मैं भ्रष्ट होता, तो लोग मुझे वोट नहीं देते.’ अब वे अपनी सीट हार गए हैं. क्या इसका मतलब यह है कि दिल्ली की जनता उन्हें भ्रष्ट मानती है? पंजाब की जनता ने भी तथाकथित कट्टर ईमानदार पार्टी का असली चेहरा देख लिया है.’
The @AamAadmiParty tasted a humiliating defeat in Delhi. With this defeat, a regime of deceitfulness, lies and hollow promises has ended.
The AAP supremo @ArvindKejriwal once said, “If I am corrupt, people wouldn’t vote for me.”
Now he has lost his own seat. Does that mean that— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) February 8, 2025
और लड़ो आपस में… J-K के सीएम उमर अब्दुल्ला
वहीं, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘और लड़ो आपस में.’ उन्होंने इसको लेकर अपने एक्स पर एक जीआईएफ पोस्ट शेयर करते हुए यह कैप्शन दिया है.
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
ये भी पढ़ें- कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? CM पद की रेस में BJP के ये 5 नेता सबसे आगे
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login