• Fri. Feb 7th, 2025

Rose Day Quotes, Wishes & Messages: तेरी खुशबू मेरी सांसों में बसी है…रोज डे कोट्स, विशेज, मैसेज से ‘उसे’ करें विश

ByCreator

Feb 7, 2025    150817 views     Online Now 317

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे. इस दिन लोग अपने पार्टनर और स्पेशल वन को गुलाब देकर स्पेशल फील करवाते हैं. गुलाब के रंग का अपना एक खास मतलब होता है जैसे, लाल गुलाब प्यार का, पीला गुलाब दोस्ती का, गुलाबी गुलाब प्रशंसा का, और सफेद गुलाब शांति और नए रिश्ते की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. लेकिन आप सिर्फ रोज डे पर गुलाब देकर ही नहीं बल्कि उसके साथ प्यार भरे मैसेज देकर रोज डे की विश कर सकते हैं.

अगर आप भी इस खास दिन पर अपने पार्टनर, दोस्त, या किसी खास शख्स को प्यार भरा मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए हैं रोज डे की 50 बेहतरीन शुभकामनाएं और रोमांटिक विशेज दी गई हैं जिन्हें भेज आप अपने प्यार को और गहरा बना सकते हैं.

Rose Day wishes in Hindi

1. गुलाब की तरह आपका जीवन भी महकता रहे, प्यार और खुशियों से आपका हर दिन सजता रहे। हैप्पी रोज डे!

2. तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी सी लगती है, जैसे गुलाब के बिना उसकी खुशबू अधूरी होती है. रोज डे मुबारक हो मेरी जान!

3. हर गुलाब की एक खास बात होती है, जैसे हर प्यार की अपनी अलग सौगात होती है. मेरी जिंदगी में तुम भी किसी अनमोल गुलाब से कम नहीं! हैप्पी रोज डे!

4. तेरी खुशबू मेरी सांसों में बसी है, जैसे गुलाब की खुशबू हवाओं में घुली है. रोज डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!

5. इस गुलाब की खुशबू की तरह हमारे रिश्ते में भी हमेशा ताजगी बनी रहे, हमारी मोहब्बत कभी न मुरझाए. हैप्पी रोज डे!

6. जैसे गुलाब के बिना बाग अधूरा लगता है, वैसे ही तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है! मेरी प्यारी दोस्त, तुम्हें रोज डे की बहुत-बहुत बधाई!

7. गुलाब की तरह दोस्ती भी खूबसूरत होती है, इसमें कभी-कभी कांटे भी आते हैं, लेकिन सच्ची दोस्ती हर दर्द को सह लेती है! हैप्पी रोज डे दोस्त!

8.तेरी दोस्ती किसी गुलाब से कम नहीं, जो हर मौसम में खिली रहती है! रोज डे मुबारक हो मेरे दोस्त!

9.पीले गुलाब की तरह हमारी दोस्ती हमेशा खिलती रहे और खुशबू की तरह हमारे दिलों में बसी रहे। रोज डे मुबारक हो!

10. दोस्ती का रिश्ता गुलाब की तरह होता है, इसकी खुशबू जीवन भर बनी रहती है! मेरी दोस्त, रोज डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!

See also  बेरोजगारी ने ली 2 की जान : MBA के बाद भी नहीं मिली नौकरी, पति ने लगाई फांसी, पता चलते ही पत्नी ने भी की सुसाइड, दो साल पहले हुई थी लव मैरिज

11. हर रोज गुलाब की तरह खिला रहे तेरा चेहरा, हर सुबह तेरी मुस्कान खुशियों से भरी रहे! रोज डे की शुभकामनाएं!

12. गुलाबों से भरा हो तेरा आंगन, खुशबुओं से महके तेरा जीवन! हैप्पी रोज डे!

13. इस गुलाब की तरह तू भी मेरी जिंदगी में खुशबू बनकर हमेशा साथ रह, कभी मुरझाना मत, हमेशा खिलखिलाते रहना! रोज डे मुबारक!

14. तुम्हारी हंसी किसी महकते गुलाब की तरह है, जिसे देखकर मेरा दिल हर बार खिल उठता है! हैप्पी रोज डे!

15. एक गुलाब तुम्हारे लिए, जो मेरी मोहब्बत और एहसास का गवाह है! मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया। रोज डे मुबारक हो!

16. मेरी हर सांस में तेरी खुशबू बसी है, मेरी हर धड़कन में तेरा नाम लिखा है। हैप्पी रोज डे जान!

17. गुलाब की तरह खूबसूरत हो तुम, इसकी खुशबू की तरह दिल को छू लेने वाली हो तुम! रोज डे मुबारक!

18. हर गुलाब की अपनी अलग खुशबू होती है, और मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत गुलाब सिर्फ तुम हो! हैप्पी रोज डे!

19. खुशबू से तेरी सांसें महकती रहें, गुलाब की तरह तेरा चेहरा दमकता रहे! हैप्पी रोज डे, माय लव!

20. जैसे गुलाब के बिना बाग अधूरा लगता है, वैसे ही तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी लगती है! रोज डे मुबारक मेरी जान!

21. प्यार की राह में गुलाब ही गुलाब हों, खुशियों की बहार हो, गम का नामोनिशान न हो! हैप्पी रोज डे!

22. गुलाब की खुशबू से तेरा दिन महक जाए, तेरा हर सपना हकीकत बन जाए! रोज डे मुबारक!

23. गुलाब की तरह हमारी मोहब्बत भी हमेशा महकती रहे! रोज डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

24. लाल गुलाब कहता है आई लव यू, पीला गुलाब कहता है मैं हमेशा तुम्हारा दोस्त रहूंगा, और गुलाबी गुलाब कहता है तुम कितने प्यारे हो!

25. हर सुबह आपकी जिंदगी में खुशबू भर दे, हर शाम गुलाबों जैसी मीठी लगे! रोज डे मुबारक!

26. “गुलाब कांटों के बीच खिलता है, लेकिन फिर भी अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लेता है।”

27. “जिंदगी में प्यार और गुलाब की तरह खूबसूरती बनी रहे, तभी जीवन का असली मजा है!”

See also  झुमका जल महोत्सव : कार्यक्रम का रंगारंग आगाज, पहले दिन लोगों में दिखा उत्साह, गीत पर झूमे श्रोता - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

28. “गुलाब की तरह खिलो, खुशबू की तरह महको और हमेशा प्यार बांटते रहो।”

29. “प्यार और गुलाब का रिश्ता अनमोल होता है, दोनों ही खुशबू से भरे होते हैं और दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं!”

30. “गुलाब सिर्फ फूल नहीं, ये प्रेम का सबसे खूबसूरत अहसास है!”

Rose Day Wishes In English

31.”Like a rose spreads its fragrance, may your life be filled with love, happiness, and endless joy. Happy Rose Day!

32.”A rose for the one who makes my life beautiful with love, care, and laughter. Wishing you a Happy Rose Day!”

33.”You are as special to me as a red rose in a blooming garden. Sending you my love on this Rose Day!”

34.”May this beautiful Rose Day bring freshness and fragrance to your life just like a blooming rose. Have a lovely day!”

35.”Roses symbolize love, beauty, and passion, just like our relationship. Wishing you a very Happy Rose Day!”

36.”A single rose can be my garden, and a single friend like you can be my world. Happy Rose Day, my dear!”

37.”You are the fragrance of my life, just like roses in a garden. Sending you lots of love this Rose Day!”

38.”Just like a red rose speaks of love, my heart also says you are the one I truly adore! Happy Rose Day!”

39.”Let this Rose Day remind you how precious you are to me. May our love bloom like a beautiful rose forever!”

40.”Sending you a bunch of roses with love, warmth, and care. You make my world more beautiful! Happy Rose Day!”

Rose Day Wishes In Hinglish

41.”Jaise ek gulab ki khushbu hawaaon mein bikhar jaati hai, waise hi tumhari muskurahat meri duniya roshan karti hai. Happy Rose Day!”

42.”Ek gulab un sab feelings ko keh deta hai jo shabdon mein kehna mushkil hota hai. Tum meri life ka sabse khoobsurat gulab ho. Happy Rose Day!”

43.”Gulab ki tarah tum bhi mere jeevan ko khushbu aur rangon se bhar dete ho. Tum meri life ka sabse special hissa ho. Happy Rose Day, my love!”

44.”Jaise ek laal gulab pyaar ka pratik hota hai, waise hi tum meri life ka sabse gehra pyaar ho. Happy Rose Day!”

See also  Open vs Full Face Helmet: ओपन या फुल फेस हेलमेट, एक्सीडेंट के दौरान कौन बचा सकता है जान? - Hindi News | Open face vs full face helmet best for safety in road accident india tips and tricks

45.”Ek chamakta hua gulab, ek chamakti hui subah aur ek chamakta hua raat ka tara, bas tum meri life mein in sab se bhi zyada khoobsurat ho. Happy Rose Day!”

46.”Tumhare bina meri duniya ek khushbu ke bina gulab ki tarah hai. Tum meri zindagi ka sabse khoobsurat hissa ho. Happy Rose Day!”

47.”Gulab ki tarah tum bhi meri zindagi mein pyaar aur sukoon le aaye ho. Tum meri har muskurahat ka wajah ho. Happy Rose Day, my love!”

48.”Jaise ek naya khilta hua gulab taazgi ka ehsaas dilata hai, waise hi tum meri life mein naye umeedon aur khushiyon ka ehsaas dilate ho. Happy Rose Day!”

49.”Roses hai laal, violets hai blue, tum ho mere liye special, aur sirf tumhe chahta hoon main true! Happy Rose Day!”

50.”Gulab ki khushbu aur tumhari hasi, dono meri life ko khubsurat bana dete hain. Tum ho meri duniya ka sabse pyaara gulab. Happy Rose Day!”

क्यों मनाया जाता है रोज़ डे?

रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन लोग अपने खास लोगों को गुलाब के फूल देते हैं. वैसे प्रेम को व्यक्त करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन गुलाब देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. प्राचीन काल में, गुलाब को देवी-देवताओं, राजा-रानियों और प्रेमियों का पसंदीदा फूल माना जाता था. ये सुंदरता, कोमलता और गहरे रिश्तों का प्रतिनिधित्व करता है. इसके अलावा मुगलों में भी लाल गुलाब देने का रिवाज था. ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगल नुरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद थे. इसलिए उनके पति टन के हिसाब से उनके लिए गुलाब लेकर आते थे.

इसके अलावा एक और कहानी काफी मशहूर है. कहा जाता है कि महारानी विक्टोरिया को भी भी गुलाब बहुत पसंद थे. वो अपने कमरे को गुलाब से सजाया करती थी. तभी से लोग अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए एक दूसरे को गुलाब देने लगे. ये परंपरा कपल्स के बीच काफी फेमस हो गई और लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाने लगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL