• Thu. Feb 6th, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम के साथ अनहोनी, अचानक खो गई ये बेशकीमती चीज

ByCreator

Feb 6, 2025    150824 views     Online Now 486
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम के साथ अनहोनी, अचानक खो गई ये बेशकीमती चीज

बाबर आजम इस अनहोनी के कारण परेशान हो गए हैं.Image Credit source: PTI

कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. पाकिस्तान में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है, वहीं मेजबान पाकिस्तान टीम भी ट्रेनिंग में जुटी है. मगर इससे ठीक पहले टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के साथ एक ऐसी अनहोनी हो गई, जिसने उन्हें परेशान कर दिया है. टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे बाबर की एक बेशकीमती चीज अचानक खो गई. ये कोई मामूली चीज नहीं, बल्कि बाबर आजम का पर्सनल मोबाइल फोन है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार 6 फरवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट से हर किसी को हैरान कर दिया. बाबर आजम ने ‘एक्स’ में एक पोस्ट किया और बताया कि उनका मोबाइल फोन खो गया है. स्टार बल्लेबाज ने लिखा, “मेरा फोन खो गया है और सारे कॉन्टेक्ट भी चले गए हैं. जैसे ही मैं (फोन) ढूंढ़ लूंगा, सबसे संपर्क करूंगा.”

बाबर आजम को ये झटका ऐसे वक्त में लगा है, जब वो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हैं. बाबर समेत पूरी पाकिस्तानी टीम इन दिनों लाहौर में ही आपस में प्रैक्टिस मैच खेलकर खुद को बेहतर बनाने में जुटे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलनी है, जिसमें उसका सामना साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से होगा. ये सीरीज 8 फरवरी से लाहौर में शुरू होगी. बाबर भी इसके लिए ही प्रैक्टिस कर रहे हैं.

See also  Avinash Sable Race Final Updates: अविनाश साबले स्टीपल चेज में दिखाएंगे दम, कुछ ही मिनटों में फाइनल | Avinash Sable India 3000 metre steeple chase final race result gold silver bronze medal paris olympics 2024

जहां तक इस सीरीज की बात है तो ये बाबर के लिए खास तौर पर बेहद अहम है. पिछले काफी वक्त से पाकिस्तानी दिग्गज का बल्ला एकदम बेअसर नजर आया है. वो किसी भी फॉर्मेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. पिछले महीने उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 3 अर्धशतक जरूर लगाए थे लेकिन इससे पहले और इसके बाद भी उनका बल्ला खामोश ही रहा. सिर्फ ये सीरीज ही नहीं, बल्कि बाबर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी अहम है क्योंकि पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार उन्हें नाकामी ही हाथ लगी है, जिसके कारण वो हर किसी के निशान पर रहते हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन से वो सबका मुंह बंद करने की कोशिश करेंगे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL