पहले 1 लाख को बनाया 31 लाख, अब हर स्टॉक पर फ्री मिलेंगे 10 शेयर
शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने कम समय में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को 100, 200 नहीं बल्कि 3100 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. जिसने भी इस स्टॉक में 1 लाख लगाए होंगे आज उनके पास 37 लाख रुपए हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं RDB इंफ्रास्ट्रक्चर पावर शेयर की. निवेशकों को 3100 फीसदी रिटर्न देने के बाद अब कंपनी का स्टॉक 10 हिस्सों में बंटने वाला है. यानी अब शेयरहोल्डर को हर स्टॉक के बदले 10 फ्री शेयर मिलेंगे.
5 साल का रिटर्न
RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 3100 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 1 साल में कंपनी के शेयर ने 274 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में भी स्टॉक ने अच्छा परफॉर्म किया और निवेशकों को 103 फीसदी रिटर्न दिया है.
अब हर स्टॉक पर मिलेंगे 10 शेयर
अब कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निवेशकों को 1 इक्विटी शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपए है, उसे 10 शेयरों में बांटा जाएगा.
क्या है शेयर का हाल
आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड के शेयर गुरुवार को BSE पर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 550 रुपये के स्तर पर कारोबार रहे हैं. RDB के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 612.65 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 103.20 रुपये है. कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो ये 927 करोड़ रुपये है. कंपनी का कारोबार नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, सूरत, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे शहरों में तेजी से बढ़ रहा है.
क्या काम करती है कंपनी?
RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड 1981 में स्थापित हुआ था. कंपनी देश की प्रमुख रियल एस्टेट और सोलर सर्विस संबंधी कंपनियों में से एक है. यही नहीं कंपनी का हाई-राइज अपार्टमेंट, इंटीग्रेटेड टाउनशिप, वर्किंग स्पेस और शॉपिंग मॉल बनाने का काम है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login