संसद में खरगे ने पीएम मोदी के 11 वादों पर उठाए सवाल.
संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया. इसके साथ ही खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 पुराने वादों की याद दिलाते हुए उन पर सवाल उठाए.
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ. उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, नोटबंदी और किसानों की आय जैसे अहम मुद्दों पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया. साथ ही खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि जनता को सच्चाई बताई जाए कि इन वादों का क्या हुआ?
खरगे ने गिनाए पीएम मोदी के 11 वादे
- काला धन वापस लाने का वादा: पीएम मोदी ने कहा था कि विदेशों से काला धन लाकर हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
- रोजगार देने का वादा: 2014 के चुनाव में कहा गया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन आज बेरोजगारी दर अपने उच्चतम स्तर पर है.
- पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का वादा: मोदी सरकार ने दावा किया था कि पेट्रोल-डीजल सस्ता किया जाएगा, लेकिन आज कीमतें आसमान छू रही हैं.
- गंगा सफाई का वादा: सरकार ने गंगा को पूरी तरह साफ करने का दावा किया था, लेकिन आज भी गंगा की स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं कुंभ में पॉलिटिकल लीडर्स जाकर गंदगी फैला रहे हैं, जिस साफ करना काफी मुश्किल है.
- इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को तेजी से लागू करने का वादा: पीएम ने कहा था कि देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जल्द पूरे किए जाएंगे, लेकिन कई प्रोजेक्ट्स अभी भी अधूरे हैं.
- मेक इन इंडिया से 10 करोड़ नौकरियां देने का वादा: सरकार ने वादा किया था कि साल 2022 तक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10 करोड़ नई नौकरियां दी जाएंगी.
- किसानों की आय दोगुनी करने का वादा: प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन किसानों कि क्या हालत है सभी को पता है.
- नोटबंदी पर उठाए सवाल: खरगे ने कहा कि नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अगर 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो वे किसी भी सजा के लिए तैयार हैं, लेकिन जनता को इसका जवाब नहीं मिला.
- बुलेट ट्रेन चलाने का वादा: सरकार ने 2022 तक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन शुरू करने का दावा किया था, लेकिन यह वादा अब तक पूरी नहीं हुआ.
- पीएम किसान योजना का वादा: सरकार ने कहा था कि हर किसान को पीएम किसान योजना से आर्थिक लाभ दिया जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
- भगोड़े आर्थिक अपराधियों को वापस लाने का वादा: मोदी सरकार ने आर्थिक अपराधियों को वापस लाने का वादा किया था, लेकिन वे आज भी वो वापस नहीं लाए गए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login