Women’s U19 World Cup Final: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत का जलवा दिखा. निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
Women’s U19 World Cup Final: मलेशिया में खेले गए U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारत की बेटियों ने फाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और साउथ अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से रौंदकर खिताब जीता. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 82 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया. भारत इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी पारी खिताब जीतने में सफल रहा है. इस सीजन बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफर तय किया और खिताब जीतकर इतिहास रचा.
फाइनल में भारत के लिए रिशा गोंगडी हीरो रहीं. जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले. फिर बल्लेबाजी में नाबाद 44 रन ठोके. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल थे. खिताबी मुकाबले में भारत के लिए त्रिशा गोंगडी ने 3, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए.
फाइनल मुकाबले की प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका U19- जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (डब्ल्यू), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी.
भारत U19- जी कमलिनी (डब्ल्यू), गोंगडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम शकील, परुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा.
U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत का सफर
पहला मैच- वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया.
दूसरा मैच- मलेशिया को 10 विकेट से हराया.
तीसरा मैच- श्रीलंका को 60 रन से हराया.
चौथा मैच- बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया.
पांचवां मैच- स्कॉटलैंड को 150 रन से हराया.
सेमीफाइनल- इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया.
फाइनल- दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login