• Thu. Jul 3rd, 2025

किस ऐप से फ्री मिलेगा आपको Jio Coin? जो बनेगा इंडिया का अगला Bitcoin!

ByCreator

Jan 29, 2025    150838 views     Online Now 239
किस ऐप से फ्री मिलेगा आपको Jio Coin? जो बनेगा इंडिया का अगला Bitcoin!

Free Jiocoin कैसे मिलेगा?Image Credit source: Microsoft Designer

Mukesh Ambani जल्द एक बड़ा दांव खेल सकते हैं, रिपोर्ट्स की माने तो क्रिप्टो मार्केट में जल्द Jio Coin की एंट्री होने वाली है. बेशक अभी कंपनी की ओर से इस बात को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन जियो ऐप पर जियो क्वाइन दिखने लगा है. इस क्वाइन को लेकर यहां तक कहा जा रहा है कि ये क्वाइन इंडिया का अगला Bitcoin बन सकता है, जब से लोगों को ये बात पता चली है तब से लोग इस बात का जवाब खोज रहे हैं कि आखिर ये क्वाइन मिलेगा तो मिलेगा कैसे?

क्या जियो क्वाइन कराएगा लाखों-करोड़ों की कमाई?

बिटकॉइन की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एक बिटकॉइन की कीमत 88 लाख से भी ज्यादा थी, अब ज़रा सोचकर देखिए कि आज अगर जियो के इस ऐप को इस्तेमाल करने पर आपको फ्री में पांच जियो क्वाइन भी मिल गए तो भविष्य में आपको ये पांच क्वाइन भी कितना पैसा कमाकर दे सकते हैं.

अगर फ्री में आपको जियो क्वाइन मिल गया और अगले कुछ सालों बाद एक जियो क्वाइन की भी कीमत 88 लाख से ज्यादा हुई तो आप करोड़पति बन जाएंगे. जियो क्वाइन वाकई बिटकॉइन बनेगा या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन चलिए आज हम आपको उस Jio App का नाम बताते हैं जिस ऐप के जरिए आप जियो क्वाइन फ्री में कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

How to Earn JioCoin

फ्री में जियो क्वाइन कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, आपको बस एक ऐप को डाउनलोड करना है और उस ऐप को जितना ज्यादा आप यूज करेंगे, उतने ही ज्यादा आप फ्री क्वाइन कमा सकते हैं. JioSphere ऐप पर फ्री में क्वाइन कमाने का बढ़िया मौका है, इस बारे में कंपनी की ओर से तो कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन जैसे ही ऐप में लॉग-इन करते हैं, वैसे ही आपको एक बैनर दिखने लगता है.

Jio Coin In Jio Sphere App

(फोटो क्रेडिट- Jio Sphere App/माइक्रोसॉफ्ट डिजाइनर)

  • फोन में JioSphere ऐप इंस्टॉल करें, ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर आपको मिल जाएगा.
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद अकाउंट क्रिएट करें, साइन-अप करते ही नाम और मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. आपके नंबर पर ओटीपी आएगा जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा.
  • अकाउंट बनने के बाद इंटरनेट पर कुछ भी खोजना हो तो JioSphere ब्राउजर यूज करें. ऐसा इसलिए क्योंकि जितना ज्यादा आप ये ऐप इस्तेमाल करेंगे वैसे-वैसे आपको रिवॉर्ड्स के रूप में जियो क्वाइन मिलते जाएंगे. ध्यान दें कि फ्री के जियो क्वाइन आपको इस जियो ऐप में दिए Polygon वॉलेट में दिखाई देंगे.
See also  पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत की ट्रेनिंग पर कितना पैसा खर्च हुआ? जानकर चौंक जाएंगे | aman sehrawat bronze medal at paris Olympics 2024 Indian government spent 72 lakh rupees

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL