Mahakumbh Stampede : प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी की रात 1 बजे भगदड़ मचने की सूचना है. चश्मदीदों का दावा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अन्य प्रशासनिक इकाईयां पहुंचीं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. संगम तट पर दर्जनों एम्बुलेंस मौजूद हैं और लगातार घायलों को निकला जा रहा है. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भिजवाया जा रहा है. चश्मदीदों का कहना है कि 50-80 लोग घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक, डायवर्जन किए गए घाटों पर लोग जाना नहीं चाह रहे थे. सभी को संगम पर स्नान करना था, जिसकी वजह से एक ही जगह पर ओवर क्राउडिंग हो गया और भगड़ग की स्थिति पैदा हो गई.
घायलों को महाकुंभ स्थित केंद्रीय अस्पताल में लाया जा रहा है. बता दें मौनी अमावस्या के स्नान के कारण 8-10 करोड़ लोगों की भीड़ महाकुंभ पहुंच गई थी.
मेला क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि कोई भी संगम घाट की तरफ ना जाए. लोग जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश करें.
Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बाद NSG ने संभाला मोर्चा
संगम पर भगदड़ के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. कमांडो ने जेटी के आस-पास को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही शहर की सड़कों पर जिन सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें अब संगम की ओर भेजा जा रहा है. संगम पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा जवानों को बढ़ाया जा रहा है.
घायलों को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना
दर्जनों एम्बुलेंस से घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है. राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है.
Mahakumbh Stampede: अमृत स्नान स्थगित
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अखाड़ों के महंतों की वार्ता चल रही है. महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी ने मेला प्रशासन को बताया कि वह सब अमृत स्नान अभी रोक दिए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login