शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी मैच में शतक जमायाImage Credit source: PTI
रणजी ट्रॉफी में ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों की वापसी एकदम फ्लॉप साबित हुई. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लौटे लेकिन वो असरदार साबित नहीं हुए. इन सबके बीच सिर्फ एक खिलाड़ी ने खुद को साबित किया और वो हैं शुभमन गिल. पंजाब की ओर से खेल रहे गिल पहली पारी में तो फेल हुए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अकेले एक जुझारू पारी खेली और शानदार शतक लगाया. इसके बावजूद उनके विकेट पर बवाल मच गया और गिल को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बल्ले को हवा में उछाल दिया.
शानदार शतक का विवादित अंत
कर्नाटक और पंजाब के बीच बेंगलुरु में खेला गया ये मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया. पंजाब की टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई थी, जिसमें टीम के कप्तान शुभमन गिल भी शामिल थे, जो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 475 रन बनाए. पंजाब की दूसरी पारी की कहानी भी नहीं बदली और धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे. बस फर्क था कि कप्तान शुभमन गिल इस बार जम गए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना झेलने वाले गिल ने इस बार अकेले एक छोर से डटकर कर्नाटक के गेंदबाजों का सामना किया. उन्हें निचले क्रम में भी सपोर्ट में मिला, जिसकी बदौलत गिल ने एक बेहतरीन शतक जमाया. मगर गिल की खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी क्योंकि शतक पूरा करने के तुरंत बाद ही उन्हें LBW आउट दे दिया गया और इसी पर गिल को गुस्सा आ गया. गिल का मानना था कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी और रिप्ले में भी कुछ ऐसा दिख रहा था लेकिन DRS सुविधा न होने के कारण वो अपील नहीं कर सके.
Shubman Gill was not out but umpire give him LBW and there was no DRS Gill was looking frustrated as his team lose the match 💔pic.twitter.com/aE0b0gYQc3
— Ahmed Says (@AhmedGT_) January 25, 2025
गुस्से में उछाल दिया बल्ला
गिल ने अंपायर से तो बहस नहीं की लेकिन अपने गुस्से को ज्यादा देर काबू में नहीं रख सके. पवेलियन लौटते हुए उन्होंने पूरी ताकत से अपने बैट को हवा में ऊंचा उछाल दिया. बैट इतना ही ऊपर गया, जितना आम तौर पर पील्डर विकेट लेने के बाद जश्न में गेंद को हवा में उछालता है. गिल ने बैट तो फेंक दिया लेकिन यहां उनको ही चोट लग सकती थी क्योंकि बल्ला उनके बेहद करीब आकर मैदान पर गिरा. इसके बाद वो बैट उठाकर पवेलियन लौट गए और जल्द ही उनकी टीम 213 रन पर ढेर होकर एक पारी और 207 रन के अंतर से हार गई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login