अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले साल देश के संविधान में फेरबदल कर 2036 तक अपने राष्ट्रपति बने रहने का राह साफ कर ली है. अब डोनाल्ड ट्रंप भी इसी रास्ते पर चलते दिखाई दे रहे हैं, अमेरिका में दो बार से ज्यादा कोई राष्ट्रपति अपने पद पर नहीं रहा सकता. अमेरिका कानून के हिसाब से दो बार के राष्ट्रपति को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है, लेकिन अब इसे बहुत जल्द बदला जा सकता है.
एक रिपब्लिकन हाउस सदस्य ने गुरुवार को अमेरिकी संविधान में संशोधन करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया, इस प्रस्ताव के जरिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या किसी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Here we go. Republican Congressman Andy Ogles has drafted a constitutional amendment to allow Donald Trump to be president for a third term. pic.twitter.com/hhZ5B6jLqa
— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) January 23, 2025
प्रस्ताव को पेश करने वाले सदस्य टेनेसी के सांसद एंडी ओगल्स ने कहा, “ट्रंप ने खुद को आधुनिक इतिहास में एकमात्र ऐसे नेता के रूप में साबित किया है, जो हमारे देश के पतन को पलटने और अमेरिका को महानता की ओर फिर से स्थापित करने में सक्षम है और उन्हें यह मिशन पूरा करने के लिए आवश्यक समय दिया जाना चाहिए.”
सच हो रही कमला हैरिस की चेतावनी?
कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका के लोगों को चेतावनी देती रही हैं कि ट्रंप सत्ता में आए तो अमेरिका का कानून बदल देंगे. रिपब्लिकन हाउस के सदस्य की ओर से लाया गया ये प्रस्ताव लग रहा है कि ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी कानून बदलने की शुरुआत कर दी है. ट्रंप पहले ही जैंडर, नागरिक्ता और प्रवासी कानून बदलने के लिए कदम उठा चुके हैं.
ट्रंप को तीसरी बार सत्ता देने के पीछे तर्क
ओगल्स ने अपने बयान में कहा, “यह जरूरी है कि हम राष्ट्रपति ट्रंप को जो बाइडेन प्रशासन के समय खराब हुए अमेरिकी तंत्र को सही करने के लिए आवश्यक हर संसाधन प्रदान करें.” ओगल्स ने कहा कि ट्रंप गणतंत्र को बहाल करने और हमारे देश को बचाने के लिए समर्पित हैं और हमें विधायकों और राज्यों के रूप में, उनका समर्थन करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करना चाहिए.
ओगल्स रिपब्लिकन पार्टी के एक कट्टरपंथी रूढ़िवादी सांसद है, जो सदन में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे है. प्रस्ताव पेश करते हुए ओगल्स ने कहा, “मैं राष्ट्रपति के कार्यकाल पर 22वें संशोधन द्वारा लगाई गई सीमाओं को संशोधित करने के लिए संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश कर रहा हूं.” हालांकि इसको लेकर व्हाइट हाउस की कोई अधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login