5 रुपये से 5,000 तक की इडलीImage Credit source: Instagram/@cassiusclydepereir
इडली एक बेहद किफायती, हेल्दी और लाजवाब साउथ इंडियन डिश है, जिसका हर कोई दीवाना है. लेकिन क्या हो अगर 10 रुपये में मिलने वाली इडली की कीमत 5,000 रुपये हो. जाहिर है, सुनकर आपका दिमाग चकरा गया होगा. बेंगलुरू के एक कंटेंट क्रिएटर ने सस्ती से लेकर सबसे महंगी इडली की खोज की और अपने खाने के अनुभव को रेटिंग देकर कैमरे पर रिकॉर्ड किया. आइए जानते हैं कि कहां और कितनी महंगी इडली को खाकर इस फूडी के जुबान की बल्ले-बल्ले हुई.
कंटेंट क्रिएटर कैसी परेरा के इस सफर की शुरुआत एक रोड साइड टपरी से हुई, जहां उन्होंने 5 रुपये में इडली का लुत्फ उठाया. हेल्दी इडली का जायका लेते ही उनका दिल गार्डन-गार्डन हो गया और उन्होंने 10 में से 9.7 की रेटिंग कर दी. इसके बाद वे बेंगलुरू के सबसे पॉपुलर रामेश्वरम कैफे गए, जहां 50 रुपये में इडली मिली. इसे खाकर उन्होंने ओके-ओके टाइप रिएक्शन दिया.
इसके बाद उन्होंने कहा कि अब वे जिस जगह पर जा रहे हैं, वहां उन्हें थोड़ा तैयार होकर यानि सूट-बूट में जाना होगा, क्योंकि अगला डेस्टिनेशन होटल ताज था. यहां उन्हें 500 रुपये की इडली सर्व की गई, जिसे खाते ही उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये 4.2 रेटिंग के लायक है.
परेरा इतने में ही नहीं रुके. इसके बाद वे अपनी आखिरी मंजिल पर पहुंचते हैं, जहां उन्हें शाही अंदाज में 5000 रुपये की इडली परोसी गई. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इडली पर खाने योग्य सोने की परत चढ़ी हुई थी. हालांकि, इसका लुत्फ उठाने के दौरान परेरा का रिएक्शन देखने लायक है. वह कहते हैं- बड़ा वाला ना.
कैसी होती है 5,000 रुपये की इडली, देख लीजिए
इसके बाद वह कहते हैं, जो सुकून उन्हें सड़क किनारे दुकान पर इडली खाते हुए महसूस हुआ, वो सोने की परत चढ़ी इडली में बिल्कुल भी नहीं मिली. दिसंबर में शेयर हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी खूब चर्चा में है. पोस्ट पर अधिकांश यूजर्स ने कमेंट किया कि छोटी दुकानों पर मिलने वाली चीजों में ही असल स्वाद होता है. कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि परेरा ने एंबियंस के पैसे दिए न कि इडली के. इडली की असल कीमत 5 रुपये से अधिक नहीं है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login