• Mon. Jan 20th, 2025

ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर

ByCreator

Jan 19, 2025    150816 views     Online Now 473

Bharat Mobility Global Expo 2025:  ऑटो एक्सपो 2025 में भारतीय और वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) प्रदर्शित किए. इसमें मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-वीटारा से लेकर वियतनामी ऑटोमेकर विनफास्ट की पूरी ईवी लाइनअप तक, कई खास पेशकशें शामिल थीं. आइए जानते हैं इन वाहनों के बारे में.

मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki E-Vitara)

दावा की गई रेंज: 500 किमी से अधिक
मारुति ने ई-वीटारा को 49 kWh और 61 kWh बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया. इसमें ऑटो एसी, फिक्स्ड ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा, और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यह मार्च 2025 तक लॉन्च हो सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹17 लाख (एक्स-शोरूम) होगी.

टोयोटा अर्बन क्रूजर कॉन्सेप्ट (Toyota Urban BEV Concept)

दावा की गई रेंज: 500 किमी (संभावित)
यह ई-वीटारा का रीबैज वर्जन है, जिसमें स्पोर्टी फ्रंट प्रोफाइल और समान फीचर्स दिए गए हैं.

टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV)

दावा की गई रेंज: जानकारी अप्रकाशित
हैरियर ईवी को डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव के साथ पेश किया गया है. इसमें 500 Nm टॉर्क और स्लीक डिज़ाइन शामिल है. इसकी संभावित कीमत ₹30 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

टाटा नेक्सन ईवी बांदिपुर एडिशन (Tata Nexon EV Bandipur Edition)

दावा की गई रेंज: 489 किमी
कर्नाटक के बांदिपुर नेशनल पार्क को समर्पित इस विशेष संस्करण में कांस्य रंग और हाथी की आकृति वाले हेडरेस्ट शामिल हैं.

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric)

दावा की गई रेंज: 473 किमी
इसकी शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी विकल्प और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

See also  Ayushman Bharat Yojana Rules : आवेदन करने से पहले जान ले यह बात

महिंद्रा XEV 9e और BE 6

दावा की गई रेंज: 656 किमी और 682 किमी
महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs, XEV 9e और BE 6 को पेश किया. इनकी शुरुआती कीमतें क्रमशः ₹21.90 लाख और ₹18.90 लाख (एक्स-शोरूम) हैं.

किआ EV6 फेसलिफ्ट (Kia EV6 Facelift)

दावा की गई रेंज: 650 किमी
यह मार्च 2025 में लॉन्च होगी. इसमें नए LED DRLs और अपडेटेड इंटीरियर दिए गए हैं.

विनफास्ट लाइनअप (VinFast Lineup)

वियतनामी निर्माता विनफास्ट ने VF 3, VF 6, VF 7, VF 8, VF e34 और VF Wild Pickup कॉन्सेप्ट पेश किए. इनमें VF 3 की रेंज 215 किमी और VF 8 की रेंज 480 किमी है.

बीएमडब्ल्यू iX1 LWB (BMW iX1 LWB)

दावा की गई रेंज: 531 किमी
बीएमडब्ल्यू ने iX1 LWB को ₹49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया. इसमें 66.4 kWh बैटरी और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

पोर्शे मकान ईवी और टायकन (Porsche Macan EV and Taycan)

दावा की गई रेंज: 590 किमी और 630 किमी
पॉर्शे ने अपनी दो प्रमुख ईवी, मकान ईवी और टायकन को प्रदर्शित किया.

मर्सिडीज-बेंज G-क्लास इलेक्ट्रिक और EQS SUV

मर्सिडीज ने ₹3 करोड़ (एक्स-शोरूम) में G580 इलेक्ट्रिक और ₹2.63 करोड़ में EQS SUV नाइट सीरीज लॉन्च की.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL