• Tue. Jul 1st, 2025

SBI PO Recruitment 2025: एसबीआई पीओ के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई

ByCreator

Jan 19, 2025    150872 views     Online Now 139
SBI PO Recruitment 2025: एसबीआई पीओ के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई

एसबीआई पीओ के लिए जल्दी करें आवेदनImage Credit source: Getty Images

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन की 19 जनवरी यानी आज लास्ट डेट है. जो भी उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत एसबीआई में पीओ के कुल 600 पद भरे जाएंगे.

इससे पहले एसबीआई ने आवेदन करने की आखिरी डेट 16 जनवरी 2025 निर्धारित की थी, जिसे बाद में 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा के कॉल लेटर उम्मीदवार फरवरी 2025 के तीसरे या चौथे हफ्ते से डाउनलोड कर सकते हैं. पहले चरण की परीक्षा 8 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी.

SBI PO Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जो लोग अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर/सेमेस्टर में हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू के समय उन्हें 30 अप्रैल 2025 को या उससे पहले ग्रेजुएशन परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 अप्रैल 2024 को 21 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए यानी उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2003 के बाद और 2 अप्रैल 1994 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए.

See also  महाराष्ट्र में शरद पवार को बड़ा झटका! ये नेता अजित पवार की पार्टी में होंगे शामिल

SBI PO Recruitment 2025 Apply: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • फिर करियर लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
  • उसके बाद Current Openings पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा.
  • अब एसबीआई पीओ 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • एक बार ये सब हो जाने पर अकाउंट में लॉगिन करें.
  • अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

Direct link to apply for SBI PO Recruitment 2024

SBI PO Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क जमा करने से छूट दी गई है. उम्मीदवार ध्यान दें, एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क किसी भी अकाउंट में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकता है.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 10758 शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, 28 जनवरी से करें अप्लाई, पढ़ें डिटेल्स

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL