मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित करने की घोषणा की है. इस अवसर पर उन्होंने 15 लाभार्थियों को अपने हाथों से घरौनी कार्ड सौंपकर इसकी शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि “गांवों में अब जमीन के विवाद खत्म हो रहे हैं, जो पहले बड़े अपराधों का कारण बनते थे. ये योजना गांवों में शांति और समृद्धि का रास्ता खोलेगी.
उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के अधिकार को सशक्त बनाने के साथ-साथ समाज में न्याय और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ावा देगा. अब हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से हर व्यक्ति को घरौनी वितरित करेंगे. ये कदम प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएगा, जिससे हर नागरिक को उसका कानूनी हक मिल सकेगा. टेक्नोलॉजी के माध्यम से संपत्ति कार्ड वितरण योजना ग्रामीण क्षेत्रों में नए अवसर और न्याय का मार्ग खोलेगी.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ क्षेत्र में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक स्थगित : सुरक्षा कारणों की वजह से लिया फैसला, फरवरी के पहले हफ्ते में होगी बैठक
पीएम मोदी ने दिल्ली से किया वितरण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में PM स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअली जुड़े और देशभर के लाभार्थियों से संवाद किया. सीएम हाउस में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में तमाम लाभार्थि उपस्थित रहे.